बालोद ओबीसी महासभा द्वारा आज पूरे प्रदेश स्तर पर अपने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे है …इस दौरान ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा समुदाय ओबीसी समुदाय है जिनकी आज तक जातिगत जनगणना नही हुई है…वही पिछले 2 वर्षों से लगातार ओबीसी महासभा अपनी मांगों को लेकर लगातार ज्ञापन सौंप रहा है..लेकिन आज तक आवेदन पर क्या कार्यवाही हुई इस बारे में भी अवगत कराने की मांग अपने मांगपत्र में किया गया है….वही इस मांग को पूरे देश के 22 राज्यों में ओबीसी महासभा द्वारा किया जा रहा है…साथ ही मांग पूरी नही होने पर आगे भी ओबीसी महासभा धरना प्रदर्शन आंदोलन के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद करते रहने की बात कही जा रही है।
देखे पूरा वीडियो और चैनल को करे सब्सक्राइब 👇👇👇
इस दौरान ओबीसी सभा के पदाधिकारियों ने बताया कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश की आजादी के बाद आज तक देश प्रदेश के विकास एवं आर्थिक रूप से देश की अर्थव्यवस्था में “रीढ़ की हड्डी” की तरह अति महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले मतदाता, छत्तीसगढ़ राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग की लगभग 50 प्रतिशत आबादी निवासरत है साथ ही वर्तमान में प्रदेश के मुख्यमंत्री , विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष एवं गृहमंत्री भी ओबीसी वर्ग में आते है समान परिस्थितियों के बावजूद भी ओबीसी वर्ग के प्रबुद्धजनों, युवाओं और छात्र-छात्राओं के हितों पर लगातार कुठाराघात किया जा रहा है। वही आज सौंपे ज्ञापन प्रमुख माग निम्नानुसार है :
1. ओबीसी महासभा द्वारा विगत दो वर्षो से प्रतिमाह छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में कलेक्टर / एस. डी. एम / तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रीय / प्रदेश / जिले के स्थानीय मुद्दों के संबंध में ज्ञापन केन्द्र शासन / राज्य शासन को सौंपा गया है लेकिन शासन स्तर पर की गई कार्यवाही से कृपया अवगत कराने की मांग की गई
2. राष्ट्रीय जनगणना 2021 के जनगणना फार्मेट में ओबीसी के लिए पृथक से कोड नम्बर जोड़ने हेतु छत्तीसगढ़ विधानसभा में अशासकीय संकल्प पारित कर प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजे जाने का अनुरोध किया गया
3. छत्तीसगढ़ राज्य में ओबीसी से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के सुव्यवस्थित संचालन हेतु पृथक से विभाग (मंत्रालय) संचालित किये जाने की मांग
4. अनुसूचित क्षेत्रों में निवासरत अन्य पिछड़ा वर्ग के वननिवासी को वन पट्टा अधिकार पत्र दिये जाने के प्रावधान में निर्धारित समयावधि को कम कर सरलीकृत किये जाने की मांग
5. शिक्षक सीधी भर्ती 2019 लोक शिक्षण संचालनालय का विज्ञापन क्रमांक / स्था. / विज्ञापन / सीधी भर्ती / 422 PA अटल नगर रायपुर दिनांक 09.03 2019 में विज्ञापित पद शिक्षक संवर्ग विषय शिक्षक अंग्रेजी (हिन्दी माध्यन) के चयन के लिए छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा परीक्षा आयोजन कर संभाग स्तरीय परीक्षा परिणाम घोषित किया गया हैं। परीक्षा परिणाम पश्चात सभी समागों के लिए प्राथमिकता कम लिया गया था। प्राथमिकता कम अनुसार संभाग आबटन पश्चात अधिकतर शिक्षक अभ्यर्थी अपात्र हो गए। जिसके कारण आज तक विज्ञापित पद रिक्त है। उक्त विषय के जिस भी शिक्षक अभ्यर्थियों को उचित संभाग में आवंटन नहीं मिलने पर संभाग में दस्तावेज सत्यापन / पदस्थापना नहीं लिए है एवं जो पदस्थापना ले चुके हैं, उन सभी शिक्षक अभ्यर्थियों को उचित संभाग में मेरिट अनुसार पुनः सभाग में विज्ञापित रिक्त पद पर नियुक्ति की कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है।
6. गीदम निवासी विनोद साहू एवं उनकी पत्नी साधना साहू के साथ गाली गलौज एवं मारपीट के मामले में थाना में पृथक-पृथक एफ.आर.आई. दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। अतः आरोपी संतोष ठाकुर एवं साथी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई है।