उधमी सम्मेलन में 200 उधमिओ ने लिया हिस्सा
उद्यमी सम्मेलन में करीब 200 उद्यमिओं ने शिरकत की एक से बढ़ कर एक वक्ताओं ने उद्यमिओं को अपने अनुभव से उत्साहित किया मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ के सटीक हेड प्रसन्ना निमोणकर ने जो अपने आप में अकेले ही हर तरह के उद्योग के लिए ज्ञान का सागर हैं, कुछ ही क्षणों में सब को मानो वशीभूत ही कर लिया। बालोद डीआईसी से प्रणय बघेल ने तो उद्यमियों को उनके कर्तव्यों को याद दिलाते हुए ये कहा की हर एक व्यक्ति को फ्रॉड कॉल्स आते हैं परन्तु कोई भी सरकार के दिए हुए नंबर पर सूचित नहीं करता और जब समस्या हद से बढ़ जाती है तब सरकारको ही दोष देतें हैं। सफल उद्यमी अमित मुंदरा, सुमित मुंदरा ग्रामीण बैंक से आशीष सिंग ने भी उद्यमियों का बहुत उत्साह वर्धन किया।
उद्यमियों को तांदुला जलाशय का कराया भृमण
भवन में सभी उद्यमियों को छत्तीसगढ़ के प्रसिद्धः तांदुला बांध का भ्रमण भी किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रदेश प्रभारी जीतेन्द्र गुप्त द्वारा समय समय पर प्राप्त हुआ मार्गदर्शन महत्वपूर्ण रहा। सम्पूर्ण बालोद इकाई ने प्रदेश सह सचिव दीपक उपाध्याय इकाई अध्यक्ष मोहनभाई पटेल, चेतन पटेल, संदीप टावरी के निर्देशन में अत्यधिक कठिन प्रयास किया एवं कार्यक्रम को सार्थक बनाया।छत्तीसगढ़ लघु उद्योग भारती के उपाध्यक्ष किशोर पटेल ईश्वर पटेल, सचिव नवीन लिम्बानि एस सी गुप्ता सहित सारे पदाधिकारी इकाइयों के अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारी एवं पूर्व पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रदेश महामंत्री डॉ सीपी दुबे ने कार्यक्रम का संचालन किया।