बालोद- शहर की लाडो जैन संयम की राह पर चल पड़ी है। वह 3 अगस्त को राजस्थान के उदयपुर में संयम मार्ग का अनुसरण करेगी। दीक्षा से पहले मंगलवार को जैन परिवार की बेटी लाडो जैन ने शहर भ्रमण किया। इस दौरान उनका भव्य स्वागत हुआ। संयम मार्ग में आगे बढ़ने से पहले सांसारिक जीवन में उनके त्याग पर नगर ने भाव विभोर करने वाली आत्मीयता लुटाई। शोभायात्रा का नगर में जगह जगह स्वागत किया गया। बालोद की लाडली बेटी यशस्वी लाडो जैन का भव्य शोभायात्रा निवास स्थान से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्ग होते हुए घड़ी चौक में समाप्त हुआ ..शोभा यात्रा बग्गी में लाडली बिटिया लाडो के साथ उनके दादा ,माता पिता व बहन सवार थे। अपने हाथों से दान पैसे श्रीफल साल पेन देते हुए निरंतर अग्रसर थे शहर के मुख्य मार्गों में दोनों और लोगों का जमावड़ा एक झलक पाने के लिए लालायित थी. बहन यशस्वी लाडो हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रही थी रथ के आगे आगे विभिन्न क्षेत्रों से आए जैन धर्मावलंबी एवं बालोद समाज के सभी वर्गों से लोगों ने स्वागत अभिनंदन किया गया।
शहर की बेटी 3 अगस्त को उदयपुर में लेगी दीक्षा
मुमुक्षु बहन यशस्वी लाडो के साथ धमतरी के नाहर परिवार की बेटी सुश्री सिद्धि नाहर भी भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए उनका भी शहर में अनेक स्थानों पर स्वागत अभिनंदन किया गया गौरतलब हो कि दोनों बहनों की दीक्षा आगामी 3 अगस्त 2022 को आचार्य श्री रामलालजी मसा के मुखारविंद से उदयपुर राजस्थान में संपन्न होगी।
शहर के विभिन्न समाज के लोगो ने लाडो जैन का किया अभिनंदन
शहर के विभिन्न समाज के लोगो ने लाडो जैन का अभिनंदन किया।जिसमें प्रमुख रूप से महेश्वरी समाज , अग्रवाल समाज ने भी बहन लाडो का स्वागत अभिनंदन किया, जय स्तंभ चौक में बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने बहन लाडो का स्वागत अभिनंदन किया मुस्लिम समाज के भी प्रतिनिधि ने भी उनका स्वागत अभिनंदन कर उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। इसी दौरान तहसील प्रशासन ,पुलिस प्रशासन अन्य सामाजिक संगठनों ने जगह जगह पर मुमुक्षु बहन का स्वागत अभिनंदन कर मंगल कामना की एवं बालोद के धर्म निष्ठ परिवार ढेलडिया परिवार का अभिमान एवं गुणगान किया शोभायात्रा में बालोद सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्र धमतरी दुर्ग राजनांदगांव रायपुर अर्जुंदा दल्ली राजहरा डौंडीलोहारा खैरागढ़ छुई खदान अहिवारा सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए जैन समाज के लोग इस शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा में प्रमुख रूप से जैन श्री संघ अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन ,संरक्षक खेतमल जैन, मुकेश जैन , प्रदीप चोपड़ा, यशवंत जैन, स्वरूप राठी ,श्रवण टावरी , सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।