बालोद जिले के पांचों ब्लाक के किसानों द्वारा बीते साल रबी फसल के रूप में ब्लैक राइस का उत्पादन किया था,, जिसको बिलासपुर रतनपुर की एग्रो कनेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने खरीदा था,, लेकिन अब तक किसानों का भुगतान उस कंपनी द्वारा नहीं किया गया,, जिसको लेकर किसान काफी परेशान है,, बालोद जिले के कुल 52 किसानों का करीब 16 लाख रुपये से अधिक का भुगतान अब तक बाकी है,, वहीं किसानों को व्यापारी द्वारा चेक भी दिया गया था,,लेकिन किसानों को दिए चेक भी बाउंस हो गया ,, जिसके बाद परेशान किसान मामले की शिकायत लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे .
मामले को लेकर क्या कहते है किसान देखे वीडियो👇👇👇
जिले की अन्य ख़बरो के लिए हमारे चैनल को करे सब्सक्राइब 🖕🖕🖕🖕🖕🖕
इस दौरान किसानों ने कंपनी और कृषि विभाग पर आरोप लगाए किसानों ने बताया कि उक्त व्यापारी ने भुगतान भी नहीं किया है साथ ही अब फोन भी नहीं उठा रहा है ना किसी बात का जवाब दे रहा है जहां किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं किसानों को कहना है कि कृषि विभाग द्वारा प्रोत्साहित करके ब्लैक राइस तो लगवा दिया गया लेकिन अब उसे बेचने के बाद सही समय पर पैसा नहीं मिल रहा हैं इस वजह से किसान काफी परेशान हैं जहां उनका भुगतान जल्द हो और उक्त व्यापारी पर कड़ी कार्रवाई की मांग किसानों ने की है वही कलेक्टर गौरव सिंह ने किसानों को उचित कार्यवाही का अश्वासन मामले में दिया है