*
*बालोद :-* नगर पंचायत अर्जुन्दा में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम के लोकार्पण पट्टिका में विधायक के नाम के नीचे मंत्री का नाम रखने पर हंगामा बरपा हुआ है। भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने प्रशासन के इस बड़ी चूक पर जमकर हमला बोला है,उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यक्रम में पदक्रम सूची का कोई खयाल नहीं रखा जा रहा है जिससे उच्च पदों पर आसीन मंत्री के मान सम्मान को जानबूझकर आहत किया जा रहा है। नगर पंचायत अर्जुन्दा के कार्यक्रम में जिस अधिकारी ने प्रोटोकॉल जारी किया है उन्होंने घोर लापरवाही की है और यह सब सिर्फ स्थानीय विधायक के इशारे पर किया जा रहा है। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है जिसमें जिले के ही विधायक को प्रदेश में मंत्री पद पर आसीन है उनके नाम को लोकार्पण पट्टिका में विधायक के नीचे लिखा जा रहा है। इसके साथ ही स्थानीय चुने हुए जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाना सर्वथा अनुचित है। सिर्फ जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को ही कार्यक्रम में बुलाया गया तथा जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्यों को नहीं बुलाया जो कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों का अपमान है। क्षेत्रीय विधायक के विधायक प्रतिनिधि जिला पंचायत में अपने अधिकारों के विपरीत जाकर अनावश्यक सवाल जवाब करते हैं लेकिन उन्ही के विधायक के दबाव में प्रशासन द्वारा उन्ही की सरकार के मंत्री तथा अन्य चुने हुए जनप्रतिनिधियों को नीचा दिखाने का प्रयास किया जा रहा है तब विधायक खेमा सब चुप हैं। यह त्रुटि कोई बहुत बड़ी चूक है जिसे स्थानीय विधायक की शह पर किया जाना प्रतीत होता है। कांग्रेस की सरकार में कांग्रेस के विधायक के द्वारा ही कांग्रेसी मंत्री का ऐसा अपमान किया गया है, अब देखते हैं उनकी पार्टी के पदाधिकारीगण इस पर क्या कार्यवाही करते हैं या अपमान का घूंट पीकर इसे हर बार की तरह इस बार भी हजम कर लेंगे।