बालोद-बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम देवारभाट में रविवार की रात चोरों ने शिक्षक दंपती के घर से 45 हजार रुपये की कीमत के सोने-चांदी के जेवर व 50 हजार रुपये नगद सहित 95 हजार रुपये को चोरी कर लिए। घटना के समय परिजन अपने पैतृक ग्राम नयापारा खुर्द पिथौरा गए थे।प्रमोद अवस्थी ने थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई हैं।पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ 380,457 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।प्रमोद अवस्थी ने पुलिस को बताया कि मूलत: नयापारा खुर्द पिथौरा जिला महासमुन्द का रहने वाला हूं, वर्तमान में देवारभांट गुरूर रोड स्थित चंद्रशेखर भण्डारी के मकान में विगत 04 माह से किराया में रहता हूं । वर्ष 2011 से हाई स्कुल देवारभांट में व्याख्याता के रूप में पदस्थ हूं । 02 जुलाई को प्रात: साढ़े 11 बजे अपने पत्नी के साथ अपने गांव चला गया था घर का देखरेख करने गांव के रतन साहू को सामने दरवाजा का ताला चाबी दे दिया था की सोमवार को प्रात: 11 बजे रतन साहू मुझे फोन कर मेन गेट का दरवाजा खुला हुआ है एवं उसके अंदर मे लगे ताला नही हीने की जानकारी देने पर वापस देवारभांट आकर देखा तो किचन से लगा शयन कक्ष में रखे आलमारी को खोलकर अंदर रखे लकर की चाबी को निकालकर लकर के अंदर रखे भूरा रंग के पर्स में रखे नगदी रकम 50 हजार , सोने की 02 नग चैन, सोने की 02 नग अंगूठी, सोने का 03 जोडी टाप्स, सोने का 01 नग लकेट, चांदी का 04 जोडी पायल कुल कीमती 45 हजार रूपये, कुल 95 हजार रूपये एवं मेरी पत्नी की बैंक ऑफ बडौदा का पासबुक, एटीएम, आधार कार्ड व पेन कार्ड को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया।
- Home
- बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत देवारभाट के इस शिक्षक के घर से चोरों ने सोने चांदी के जेवरात सहित 50 हजार नकदी किया पार.. बालोद थाने में हुआ मामला दर्ज