प्रदेश रूचि

भगवान महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा.. नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित ये लोग हुए शामिलहनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर महाकाल कांवड़िया टोली बालोद से कमरौद तक निकालेगी एक पदयात्रा.. बेटियो की सुरक्षा और प्रकृति दोहन को रोकने निकाली जाएगी ये यात्रासार्वजनिक शौचालय में पिछले 25 दिनो से लटका है ताला…विधायक प्रतिनिधि ने उठाए सवालपीएम मोदी के आह्वान पर अनेकों देश में हुआ सामूहिक नवकार मंत्र..यहां पर जैन समाज ने पीएम का जताया आभारकार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए बोले भाजपा जिलाध्यक्ष..वर्षो की लंबी यात्रा के बाद भाजपा विश्व का नं.01 पार्टी….और यहां बूथ अध्यक्ष बन सकता है पीएम…


धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा… इससे पहले बालोद नपाध्यक्ष ने लगाई यहाँ पर झाड़ू… देखे वीडियो

 

🖕🖕🖕🖕ऐसी ही अन्य खबरो के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को करे सब्सक्राइब🙏🙏

बालोद- जिला मुख्यालय में शुक्रवार को श्रध्दा व् उमंग के साथ धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई।इस अवसर पर रथ को आकर्षक रूप से सजाया गया था जो लोगो में आकर्षण का केंद्र रहा। भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ विराजमान भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ लगी रही। इस अवसर पर ससदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद,विधायक संगीता सिन्हा व रथ यात्रा समिति नगर पालिका बालोद के अध्यक्ष विकास चोपड़ा व् पार्षदों की ओर से सबसे पहले कपिलेश्वर मंदिर में भगवान जगन्नाथ की विशेष पूजा अर्चना कर की गई, जिसके बाद परंपरा का मान रखते हुए नगर के प्रबुद्ध नागरिकों ने पूजा-अर्चना कर रथ को खींचना शुरू किया। रथयात्रा को देखने व शामिल होने के लिए नगर सहित आसपास के गांव से लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे। रथ यात्रा की पूरी व्यवस्था में नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा और समिति के सदस्य सक्रिय रहे।

पुलिस ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था

 

रथयात्रा में शामिल होने जिला मुख्यालय के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई थी। रथयात्रा के दौरान कोई हंगामा न हो इसलिए शहर में पुलिस बल तैनात किया गया। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने भी जगह- जगह मोर्चा संभाले रखा।

 

श्रद्धालुओं को गजामूंग का किया वितरण

रथ यात्रा समिति की ओर से इस बार भगवान जगन्नाथ के साथ माता सुभद्रा व अग्रज बलभद्र को एक ही रथ पर बिठाया गया था। जैसे ही रथ निकली तो फिर पूरा नगर रथ खींचने के लिए मानो उमड़ पड़ा। बाजे-गाजे के साथ डीजे की धुन पर थिरकते रहे श्रद्धालु इस दौरान बीच बीच में भगवान जगन्नाथ की जयकारे भक्तो द्वारा लगाए जा रहे थे। भक्त बीना रुके बिना थके उत्साह के साथ रथ खींचते नजर आए। रथ कपिलेश्वर मंदिर से शुरू होकर हलधर चौक, बाबा रामदेव चौक,मरारपारा , इंदिरा चौक, जयस्तम्भ चौक, गंगा सागर तालाब, नया बस स्टेण्ड, दल्ली चौक, फोव्वारा चौक होते हुए पुराना बस स्टेण्ड , सदर मार्ग से वापस कपिलेश्वर मंदिर पहुंचा। रथयात्रा के दौरान रास्ते भर भक्तो को गजामूंग, चना, मटर, दाल के प्रसाद का वितरण किया गया।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा,पार्षद योगराज भारती,राज सोनी,भोलू महाराज ,नरेंद्र जोशी,धीरज चोपड़ा,कमल निषाद,सन्तोष पहाडी सहित सैकड़ो की सँख्या में महिलाए पुरुष व बच्चे शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!