बालोद- राजस्थान के उदयपुर में हिन्दू धर्म के कन्हैयालाल की इस्लामिक जेहादियों के द्वारा नृशंस हत्या के विरोध में आज सम्पूर्ण बालोद जिला बन्द का आव्हान किया गया है। छत्तीसगढ़ विश्व हिंदू परिषद प्रांत के आव्हान पर यह बंद कराया जा रहा है। इस निर्मम हत्या को लेकर पूरे देश मे हिंदू समाज व अन्य धार्मिक संगठनों में काफी रोष व्याप्त है। व इसके विरोध में जगह जगह पुतला दहन भी किया गया है। वही आज छत्तीसगढ़ के सभी जिलो में बंद का आव्हान किया गया है। इस बन्द का नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल व सर्व हिन्दू समाज के द्वारा किया गया है। बालोद जिला विश्व हिंदू परिषद बालोद जिला के अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने बालोद बंद को लेकर बालोद जिला के समस्त सर्व समाज बंधु, समस्त व्यापारिक संगठनों, शहर व्यापारी संघों,होटल व्यवसायी संघ, सब्जी विक्रेता संघ,किराना व्यापारी संघ,फल विक्रेता संघ,ऑटो विक्रेता संघ सहित अन्य व्यवसायिक संगठनों से आज 2 जुलाई शनिवार को अपना व्यवसाय बन्द करने की अपील की है। इस बन्द को छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स, दल्ली राजहरा बालोद शहर व नगर के कुछ व्यापारी संगठनों ने भी समर्थन दिया है। बालोद जिला में गुंडरदेही, डौण्डी लोहारा,डौण्डी, देवरी,अर्जुन्दा,गुरुर,बालोद,दल्ली राजहरा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिम्मेदार दायित्त्ववान कार्यकर्ता व पदाधिकारी बंद को सफल बनाने में लगे हुए है। बंद को सफल बनाने विहीप संगठन ने लाउड स्पीकर के माध्यम से बालोद जिला के अंदर सभी से व्यवसाय बन्द करने संदेश भी प्रसारित करवाया जो देर रात तक जारी रहा ।
- Home
- *इस्लामिक जेहादियों द्वारा उदयपुर में दर्जी की हत्या मामले में आज भारत बंद आह्वान का असर बालोद जिले में भी…हिन्दू संगठन के आह्वान को व्यापारी भाजपा सहित कई संगठनों का मिला समर्थन*