रायपुर, छत्तीसगढ़ की सभी 69 कृषि उपज मंडी समितियों में भार साधक अधिकारियों के स्थान पर भार साधक समितियों की नियुक्तियां कर दी गई हैं। प्रत्येक समिति में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष तथा 5 सदस्यों समेत कुल 07 सदस्यों की नियुक्ति की गई है। संचालक, कृषि विपणन, रायपुर द्वारा इन भार साधक समितियों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं। भार साधक अधिकारियों के माध्यम से संचालित हो रहे कार्यों का संचालन अब समितियों के माध्यम से होगा।
कृषि विपणन शाखा रायपुर के संचालक भुवनेश यादव ने आदेश जारी कर कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 (क 24 सन 1973) की धारा 57 की उप धारा (1) के खंड (ख) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राम जी ठाकुर डिप्टी कलेक्टर जिला बालोद के स्थान पर निम्नलिखित व्यक्तियों की समिति को उनके कार्यभार ग्रहण दिनांक से कृषि उपज मंडी समिति बालोद जिला बालोद की भारसाधक समिति के रूप में नियुक्त किया है। जारी आदेश के अनुसार भोलाराम देशमुख समिति के अध्यक्ष होंगे। इसी प्रकार श्री बसंत सोनबेर उपाध्यक्ष, नागेश देवांगन सदस्य, भूपेश कुमार नायक सदस्य, ममता चंद्राकर सदस्य, चतुर सिंह तारम सदस्य और हर्षित जैन (व्यापारी) सदस्य होंगे।
आपको बतादे भोलाराम देशमुख जो कि पूर्व में बालोद कृषि उपज मंडी के उपाध्यक्ष रह चुके है जिसके बाद से मंडी समितियों का गठन नही हुआ था वही करीब 10 सालों के बाद मंडी समिति का गठन हुआ जिसमें बालोद जिले के दुधली निवासी भोलाराम देशमुख को बालोद कृषि उपज मंडी अध्यक्ष बनाया गया है ।