प्रदेश रूचि


बालोद जिले के कलेक्टर जन्मेजय महोबे संभालेंगे कवर्धा की बागडोर, गौरव कुमार को बालोद की जिम्मेदारी.. कितना अहम है ये तबादला..पढ़े ये खास रिपोर्ट

 

बालोद – मंगलवार को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए बालोद कलेक्टर जन्मजेय मोहबे का तबादला कर नए कलेक्टर के रूप में गौरव कुमार सिंह को पदस्थ किया गया है।जन्मजेय मोहबे को नए कलेक्टर के रूप में कबीरधाम जिले में पदस्थ किया गया हैं। 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी गौरव कुमार सिंह बालोद जिले में कलेक्टर के रूप में तीसरी पदस्थापना हैं। जन्मजेय मोहबे 26 मई 2020 को बालोद जिले में कलेक्टर के रूप में पदस्थापना हुआ था।और 29 मई 2020 को कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया था।इस प्रकार से बालोद जिले में लबे समय तक जन्मजेय मोहबे कलेक्टर रहने वाले इकलौते अधिकारी बन गए हैं।

काम को मिला इनाम

बतौर कलेक्टर बालोद जिले में पदस्थापना के बाद से ही बालोद कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जिले में विकासकार्यो को एक गति देने का काम किये है चाहे कोरोनाकाल की बात हो या सामान्य परिस्थितियों में भी जिले में विकासकार्यो को लेकर गंभीर नजर आए वही छत्तीसगढ़ सरकार के चार चिन्हारी नरवा गरवा घुरुआ बाड़ी जिसको लेकर भी कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कई काम किये और इनके कामो की सराहना खुद सीएम भूपेश बघेल बालोद जिले के दौरे में कर चुके है और इसी का प्रतिफल कहा जा सकता है कि बालोद जिले में दो साल से ज्यादा समय तक रहने के बाद एक बड़े जिले के कलेक्टरी की जिम्मेदारी दी गई है

चुनावी दृष्टिकोण से भी तबादला काफी अहम

आपको बतादे छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी तबादला सूची अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण से भी काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि जितने भी आईएएस के तबादले हुए है ज्यादातर आईएएस पूरे चुनाव अवधि तक उसी क्षेत्र में रहेंगे ऐसे में।सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी इन्ही के कंधों पर होगी जिसके।चलते भूपेश सरकार ने अपने (good book) वाले आईएएस को जिले के कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!