बालोद-दिल्ली संसद भवन परिसर में स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी हॉल में झारखंड की पूर्व राज्यपाल और आदिवासी नेता द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किए जाने के पश्चात् प्रस्तावक के रूप में केंद्रीय नेतृत्व द्वारा कांकेर सांसद मोहन मंडावी को बनाया गया। प्राप्त सूचना के फलस्वरूप दिल्ली में कांकेर सांसद मोहन मंडावी राष्ट्रपति उम्मीदवार और अन्य नेताओं के साथ उपस्थित हुए।
सांसद मोहन मंडावी ने राष्ट्रपति उम्मीदवार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इस अवसर में भेंट किए। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने सांसद मोहन मंडावी को उनके द्वारा किए जा रहे मानस आयोजन एवम जनजागरण हेतु किए जा रहे धार्मिक आयोजनो के बारे में जानकारी ली।
गौरतलब है कि कांकेर सांसद मोहन मंडावी द्वारा प्रधानमन्त्री व राष्ट्रपति उम्मीदवार से भेट किए। भेंट यह संकेत करता है कि मोहन मंडावी की कार्यप्रणाली और उनके द्वारा किए जा रहे जनसेवा से केंद्रीय नेतृत्व कितना प्रभावित है।
शमोहन मंडावी राष्ट्रपति उम्मीदवार के प्रस्तावक के रूप में कहा की राष्ट्रपति चुनाव में संख्या बल के आधार पर भाजपा नीत एन डी ए उम्मीदवार की जीत निश्चित है। एन डी ए ने एक आदिवासी नेता द्रोपदी मुर्मू को उम्मीदवार घोषित कर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। यह न केवल आदिवासी समाज के लिए गौरव का विषय है बल्कि पूरे भारत में इस निर्णय की तारीफ़ हो रही है। सांसद मोहन मंडावी ने इसके लिए भाजपा नीत एन डी ए के प्रति आभार प्रकट करते हुए राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू को अग्रिम बधाई दिए हैं ।