प्रदेश रूचि


*एनएच30 पर बना ये बायपास ट्रकों के लिए बना मुसीबत..पावडर से भरा ट्रक गिरा खाई में ..देखे वीडियो*

कांकेर- छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर कांकेर से बनाई जा रही बाईपास सड़क भले ही आने वाले दिनों में लोगो के लिए राहत की बात होगी लेकिन इस वक्त यह सड़क आफत की सड़क बनी हुई है  कांकेर एनएच 30 पर बन रहे  बाईपास में गुरुवार को तेज गति से आ रही ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में ट्रक के चालक और परिचालक बाल बाल बचे इस घटना में दोनो को मामूली चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार ट्रक उड़ीसा के धमन जोड़ी से पाउडर भरकर रायपुर जा रही थी इस बीच कांकेर नेशनल हाइवे में स्थित गड्ढे में ट्रक अनियत्रित होकर गड्ढे में पलट गई।इस हादसे में ट्रक के चालक और परिचालक को मामूली चोटें आई हैं। जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन ट्रक जिस तरह गड्ढे में।गिरी हुई है उसे देखने दिनभर लोगो की भीड़ का जमावड़ा बना हुआ था लेकिन इस हादसे ने बाईपास में बनाये डायवर्शन सड़क की पोल खोल दी है दरसअल बायपास के पहले नदी पर पुल का काम चल रहा है जिसके कारण नदी के आगे से मुख्यमार्ग से  सड़क को परिवर्तित किया गया है लेकिन सड़क को परिवर्तित करने से पहले विभाग द्वारा सड़क पर वाहनों के दबाव और गुजरने वाले वाहनों को नजरअंदाज कर परिवर्तित मार्ग बनाया गया जिसके चलते बड़े मालवाहक वाहनों को इस जगह बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।

 

देखे  वीडियो  👇👇👇👇

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!