बालोद- अग्निवीर योजना के विरोध का असर शहर में दिखा। इस दौरान युवाओं ने जयस्तंभ चौक में रैली निकाली। प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया गया। युवा अग्निपथ योजना में किए गए बदलाव को वापस लेने की मांग कर रहे थे। युवाओं ने जयस्तंभ चौक में प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम गंगाधर वाहिले को सौंपा। इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन युवक काग्रेस ने भी समर्थन दिया।
अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं में आक्रोश
ग्राम मनोद निवासी देवेंद्र कुमार ने प्रधनमंत्री के नाम सौपे गए ज्ञापन में बताया कि मैं एल एल बी का छात्र हूँ। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा अग्निपथ योजना का शुभारंभ किया गया. जिसके प्रति देश के युवाओं में बहुत ज्यादा अक्रोश देखा जा रहा है। देश के विभिन्न जगहों में विरोध-प्रदर्शन के रूप में आगजनी और तोड़-फोड की घटनायें हो रही है, जिससे देश में अशांति का माहौल बना है। अग्निपथ योजना में युवाओं को 4 वर्ष सेवा में रखकर बिना किसी पेंशन के सेवा से विमुक्त कर दिया जायेगा। देश में प्रतिवर्ष 60000 जवानों की भर्तियां होती थी, जिसे घटाकर 40000 कर दिया जा रहा है। जान की परवाह किये बिना देश की रक्षा करने वाले हमारे देश के युवाओं को अग्निपथ योजना के माध्यम से जवानों की स्थायी भर्ती न करके संविदा के तर्ज पर 4 वर्ष की सेवा दी जा रही है, साथ में मात्र 11.71 लाख रुपये देकर एक देश की सुरक्षा करने वाले युवाओं को केन्द्र सरकार खरीदने की बात की मंशा है, जिससे जवानो में इस योजना के प्रति निराशा का भाव दिखायी दे रहा हैं। हम लोग 200 युवाओं के साथ मिलकर एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन किये और उचित माध्यम के द्वारा आपको पत्र प्रेषित कर रहें है।देवेंद्र कुमार ने कहा कि आपकों जब यह पत्र मिलेगा तो आप मेरे बातो को संज्ञान में लेकर विचार विमर्श करके केन्द्र सरकार को सेना के मामलो में दखलअंदाजी से रोकेंगें और देश के युवाओं के भविष्य को मद्देनजर रखते हुए अग्निपथ योजना को वापस लेने हेतु कोई कठोर कदम उठायेंगे, ताकि देश की युवाओं में देश सेवा की भावना जागृत हो सके और देश में सुरक्षा एवं शांति का महौल बना रहे। इस दौरान देवेंद्र साहू गजेंद्र निषाद राहुल निषाद रोशन साहू सहित बड़ी सख्या में युवा शामिल रहे।