बालोद जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत डुंडेरा गांव के पास बीच सड़क में एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है ,,स्थानीय लोगो के अनुसार घटना सुबह 8 से 9 बजे के बीच की है ..डुंडेरा गांव के आगे मेन रोड पड़ी लाश को अचानक देख कुछ लोगों ने विदेसी महिला होने की आशंका जताई..लेकिन महिला के शव को जब पुलिस द्वारा नजदीक से देखा गया तो महिला के पहनावे व वेशभूषा से आसपास के शहरी क्षेत्र के स्थानीय महिला होने की आशंका जताई जा रही है महिला के पैर पर एक कपड़ा बंधा हुआ है तथा शरीर पर कुछ चोट की निशान भी नजर आ रही है जिसे देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है
देखे वीडियो
वही मामले के पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी खंगालना प्रारंभ कर दी है पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त मौजूद कुछ लोगो द्वारा यह भी चर्चा की जा रही थी कि एक बाइक सवार द्वारा सुबह अपने बाइक पर युवती को बांधकर ले जाते कुछ लोगो ने देखा औऱ इसे किसी बीमार महिला होने की अंदेशा पर नजर अंदाज कर दिया वही सुबह जब लाश की जानकारी ग्रामीणो तक पहुंची तो ग्रामीणो के भी होश उड़ गए और आशंका जताई जा रही है कि बाइक सवार द्वारा अन्य जगह से ही युवती की हत्या कर बाइक में लाकर इस जगह छोड़ा गया है वही अब पुलिस की टीम फॉरेंसिक टीम के साथ मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है लेकिन जांच के दौरान बीच बीच मे बारिस होने से पुलिस को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है