बालोद- जिले में कोरोना के नए संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार को हालांकि एक नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या 03 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमितों में से कोई भी मरीज गंभीर नहीं है। सभी होम आइसोलेशन पर हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लाक के 40 वर्षीय महिला की कोरोना जॉच रिपोर्ट पाजिटिव आई हैं। संक्रमित महिला के सपर्क में आने वाले सभी लोगो को ट्रेस किया जा रहा हैं ताकि लक्षण के आधार पर सैंपल लिया जा सके।जिले में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को जिले में 392 लोगों की कोरोना जांच कराई गई जिसमें एक नए मरीज मिले हैं। वही दो पुराने मरीज स्वस्थ्य हुए हैं।
जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 03 पहुंच गई है। लगातार दो दिन से नए मरीज मिलने की संख्या बढ़ गई है। शुक्रवार और शनिवार को 1-1 नए मरीज मिले थे। नए मरीजों की बढ़ती संख्या से चिंतित जिला स्वास्थ्य विभाग छूटे हितग्राहियों का वैक्सीनेशन और वैक्सीन का दोनों डोज लगवा चुके लोगों को बूस्टर डोज लगाने पर जोर दिया जा रहा है।
अब आपके आसपास की हर खबर आपके मोबाइल पर… देखने सिर्फ सब्सक्राइब करे हमारे यूट्यूब चैनल को👇👇
https://youtube.com/channel/UCBKXNf9g9xd0z5qfhigYvCg