धमतरी…..रात्रिकालीन क्रिकेट मैच स्पर्धा GPL को लेकर वनांचल क्षेत्रवासियों में गजब का उत्साह दिखा…जिले और नगरी इलाके के अंतिम छोर पर बसे वनांचल क्षेत्र के ग्राम घुटकेल में पांच दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट मैच प्रतियोगिता GPL का आयोजन किया गया…इस आयोजन में युवा नेता जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी बोराई, घुटकेल,लिखमा और मैनपुर पंचायत सहित स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग रहा… जहाँ चारों पंचायत के युवा खिलाड़ियों ने आपस में छह टीम का गठन किया और इस आयोजन में हिस्सा लिया…..इस दौरान खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा का जौहर दिखाया…और खूब चौके,छक्के लगाए जिसे देख लोगों में काफी उत्साह दिखा… इलाके में फर्स्ट टाइम हुए नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता GPL को लेकर ग्रामीणों और युवाओं ने गजब की तैयारी की थी… जिससे जितना बन पड़ा उतना हर किसी ने सहयोग किया…इस प्रतियोगिता में LSG लिखमा की टीम विजयी रही …वहीँ ब्लैक पैंथर्स बोराई की टीम उपविजेता रहे… जिन्हें मुख्य अतिथि मनोज साक्षी जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्षता प्रफुल्ल ठाकुर, विशेष अतिथि कैलाश जैन, किरण भोयर सरपंच बोराई, जागेश्वर ध्रुव सरपंच घुटकेल ,सोनराज वट्टी सरपंच लिखमा, वीरेंद्र यादव, रामस्वरूप यदु राजेश सामरथ ,दुलार सामरथ ,पदम जैन, हरीश जैन,प्रहलाद ध्रुव, रैन नेताम ,गिरिवर और भूपेंद्र साहू ने विजेता टीम लिखमा सुपर जाइंट्स को 25 हजार नगद ईनाम और ट्राफी,वहीँ उपविजेता टीम ब्लैक पैंथर्स बोराई को 15 हजार नगद और ट्राफी भेंट कर सम्मानित किया… इधर मुख्य अतिथि मनोज साक्षी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानव जीवन में खेल बहुत महत्वपूर्ण है…खेल हमारे जीवन का एक हिस्सा है इसलिए हर किसी को कोई ना कोई खेल खेलना चाहिए… खेल खेलने से तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है… युवा खिलाड़ियों के लिए आने वाले समय में इस आयोजन को लेकर कुछ और बेहतर सुविधा उपलब्ध करा सके इसके लिए पूरा प्रयास करेंगे…इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए जिससे क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को अपना प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और वह जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होता है…