बालोद-गुंडरदेही में स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस सेवा एक गर्भवती के लिए वरदान साबित हुई। 102 एंबुलेंस से अस्पताल जाते समय महिला को रास्ते में ही प्रसव पीड़ा होने लगी। जिसके बाद एंबुलेंस कर्मियों ने रास्ते में ही गाड़ी रोककर फोन पर डॉक्टर से चिकित्सीय परामर्श लेते हुए उसका प्रसव कराया। जिसके बाद गर्भवती ने अपने बच्ची को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां मां व बच्चे दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं। जानकारी के अनुसार गुरुवार को बालोद से गुंदेरदेही मुख्य सड़क मार्ग पर ग्राम रेंगाकठेरा से 102 एंबुलेंस में कॉल सेंटर से गुंडरदेही 32/2 ऑपरेटर हितेंद्र कुमार को कॉल आया की लोकेशन में माधुरी ठाकुर रेंगाकठेरा निवासी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गया है तत्काल जितेंद्र कुमार विश्वजीत के साथ रेंगाकठेरा पहुंचकर माधुरी ठाकुर को अस्पताल लाने के लिए एसआईपीटी कर ला रहे थे।इस बीच चलती गाड़ी 102 एंबुलेंस में गुंडरदेही के बीच माधुरी ठाकुर ने एक 3 किलोग्राम की स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। वही 102 ऑपरेटर एवं ईएमटी की सूझबूझ से सफल प्रसव कराकर रास्ते से अस्पताल में भर्ती कराया गया ।बच्चे के परिजनों ने खुशी जाहिर किया गया साथ ही अन्य लोगों ने विश्वजीत को इस नेक कार्य के लिए सराहना की गई।
- Home
- *102 एम्बुलेंस कर्मियों की सराहनीय प्रयास..गर्भवती महिला को बीच रास्ते मे हुई प्रसव पीड़ा तो एम्बुलेंस कर्मियों ने गाड़ी में ही कराया सुरक्षित प्रसव*