प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


बिजली कटौती से परेशान बालोद जिले के इस गांव के लोग पहुंचे बिजली विभाग के दफ़्तर…. और दे दी आंदोलन की चेतावनी.. तो उधर अधिकारी ने क्या कहा

बालोद-जिला मुख्यालय से दो किमी की दूरी पर स्थित ग्राम मेढ़की में लगातार हो रही बिजली कटौती बंद करने व ट्रासफार्मर पर लोड ज्यादा होने से बार बार फ्यूज उड़ने की समस्या का समाधान करने की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने विधुत मंडल के कार्यलय पहुचकर विधुत मंडल के कार्यपालन अभियंता व कनिष्ठ यंत्री से चर्चा कर समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई हैं।वही ग्रामीणों ने जल्द ही समस्या का समाधान नही हुआ तो उग्र आंदोलन करने की चेतावनी विधुत मंडल को दी हैं। जिस पर कनिष्ठ यंत्री एच के यादव ने ट्रासफार्मर के ग्रिप को बदलने और लोड शेडिंग को तत्काल चेक करने का आश्वासन दिया गया हैं।

मेढ़की के ट्रासफार्मर में लगे फ्यूज बार बार उड़ने से परेशान है ग्रामीण

ग्राम मेढ़की में लगे ट्रांसफार्मर पर लोड ज्यादा होने से बार-बार फ्यूज उड़ जाते हैं। जिससे अक्सर इस ट्रांसफार्मर के तहत घरों में जाने वाली लाइन में बिजली बाधित रहती है। भीषण गर्मी के मौसम में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इसी परेशानी को लेकर ही बुधवार को मेढ़की के ग्रामीणों ने बिजली के अधिकारियों से मिले। साथ ही गांव में हो रही बिजली की आँखमिचौली को बंद करने और ट्रांसफार्मर में लगे ग्रिप को बदलवाने की मांग भी उठाई।

ग्रामीणों की समस्या पर अधिकारी नही देते ध्यान,थक हार कर ग्रामीण पहुचे विधुत कार्यलय

मेढ़की के लोगों ने बताया कि गांव में एक ही ट्रासफार्मर लगाया गया हैं। लेकिन इस पर ट्रांसफार्मर में ज्यादा लोड है। इस कारण बार-बार फ्यूज उड़ जाते हैं। उन्होंने बताया कि कई बार विधुत मंडल के अधिकारियों को लिखित व मौखिक रूप से शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया। अब थक हारकर फिर से विधुत मण्डल कर अधिकारियों के पास पहुंचे हैं। ग्रामीणों ने बिजली कटौती बंद करने ,मेढ़की बधमरा को बालोद शहर के लाइन में जोड़ने और ट्रासफार्मर में ग्रिप लगाने की मांग भी उठाई। इधर अधिकारियों ने आज ही समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया है।

बिजली की अधोषित कटौती से परेशान है ग्रामीण

ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है। गर्मी का मौसम होने के कारण एक पल के लिए भी हो रही बिजली गुल से लोग व्याकुल हो रहे हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बार बार बिजली कटौती होने से आम जनता की परेशानी बढ़ गई हैं।वही ग्राम मेढ़की में आए दिन ट्रांसफार्मर में लगे फ्यूज उड़ने की शिकायत मिलने के बाद विभाग द्वारा कोई ध्यान नही दिया जाता हैं।ग्राम मेंंढकी के दिनेश गजपाल ने बताया कि ग्रामीण अंचलों में पिछले लबे समय से बिजली बंद हो रही है। जिसके कारण लोग काफि त्रस्त हो गए है, सोमवार और मंगलवार की सुबह 7 बजे बिजली बंद हो गया था जो दोपहर 12 बजे बिजली आई थी, लक्ष्मीनारायण साहू ने बताया कि ग्रामीण अंचलों में पिछले लंबे समय से बिजली की समस्या से झेल रहे हैं, बिजली विभाग द्वारा शहर और ग्रामीण में भेदभाव किया जा रहा है,एक और शहर में बिजली रहती है वही दूसरी ओर ग्रामीण अंचलों में बिजली बंद रहती हैं,जिससे ग्रामीणों को उमस भरे गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है, बधमरा के ग्रामीण यशवंत साहू ने बताया की पिछले कई माह से बालोद फीडर से काटकर सुंदरा फीडर में मेढ़की ,बधमरा,ओरमा,खरथुली के लाइन को जोड़ दिया है जिसके कारण आए दिन बिजली की समस्या उतपन्न हो रही हैं, ग्रामीणों ने बिजली के अधिकारी से बात किया तो उन्होंने बताया कि बालोद शहर में लोड बढ़ गया था जिसके कारण ग्रामीण अंचलों के कुछ गांवों को शहर से काटकर सुंदरा फीडर में जोड़ने की बाते कही गई, मेढ़की ,बधमरा व ओरमा के ग्रामीणों ने सुंदरा फीडर को काटकर बालोद फीडर से जोड़ने की मांग विधुत विभाग से किया हैं। इस दौरान ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी,विधायक प्रतिनिधि कमलेश श्रीवास्तव, दिनेश गजपाल,लक्ष्मीनारायण गजपाल,हेमन्त साहू,ईश्वर श्रीवास्तव, बालक साहू,संजय श्रीवास्तव, विक्की भारद्वाज, पीयूष साहू,भेष साहू सहित बड़ी सँख्या में ग्रामीण शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!