बालोद- छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में एक नौनिहाल जमीन के नीचे जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है ।मासूम को बचाने के लिए जद्दोजहद जारी है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर पिछले 90 घंटे से 3 जिलों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, लेकिन राहुल को अब तक बाहर नहीं निकाला जा सका है।बोरवेल में फंसे राहुल की सलामति के लिए बालोद स्थित झलमला के गंगा मैया मन्दिर में पूजा अर्चना किया गया। ग्रामीण अंचल की युवतियां मंगलवार की दोपहर में झलमला स्थित गंगा मैया मंदिर में राहुल के सलामति की दुआ मांगी गई। युवतियों ने बताया कि राहुल बोरवेल से सही सलामत बाहर आ जाए इसलिए गंगा मैय्या मंदिर में पूजा अर्चना कर नारियल भेट किए है।
गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के मालखरोदा थाना अंतर्गत ग्राम पिहरीद में 12 वर्षीय बच्चा बोरवेल में गिर गया है. यह घटना शुक्रवार की दोपहर 3:00 बजे के आसपास की है. राहुल साहू नाम का यह बच्चा अपने घर के पीछे खेल रहा था. इसी दौरान पैर फिसलने की वजह से बोरवेल में गिर गया. अब तक राहुल को निकालने में सफलता नहीं मिल पाई. जिला प्रशासन के साथ ओडिशा की एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में लगी हुई है. राहुल के बचाव के लिए रोबोट की मदद भी ली जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग और एक्सपर्ट टीम कैमरे से बच्चे के स्वास्थ्य पर निगरानी रख रही है कि आखिर बच्चे को बाहर सुरक्षित कैसे निकाला जाए. इसके लिए तमाम कोशिशें जारी हैं।