प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


*बृजमोहन, अजय, सुनील सोनी, सहित वक्ताओं ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां..खचाखच भरे गांधी मैदान मे गरजे भाजपाई*

 

धमतरी…..प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सेवा और सुशासन के स्वर्णिम 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे भाजपा देश भर मे अनेक कार्यक्रम आयोजित कर रही है । पखवाड़े भर चलने वाले इन कार्यक्रमों के अंतर्गत सोमवार को धमतरी जिला भाजपा द्वारा गांधी मैदान मे जिला स्तरीय गरीब कल्याण जनसभा आयोजित की गयी । कार्यकर्ताओं से खचाखच भरी इस सभा को संबोधित करने अनेक सांसद विधायक सहित प्रदेश स्तर के बड़े नेताओं का आगमन हुआ । पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री एवं कुरुद् विधायक अजय चंद्राकर, रायपुर लोकसभा के सांसद सुनील सोनी, महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू, कांकेर सांसद मोहन मंडावी, जिला संगठन प्रभारी नीलू शर्मा, धमतरी विधायक रंजना साहू, जिलाध्यक्ष शशि पवार, पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा, पिंकी शाह सहित सभी वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के प्रत्येक वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिये काम कर रहे हैं । प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, किसान सम्मान निधि, जल जीवन योजना, आयुष्मान योजना जैसी सौ से भी अधिक योजनाएं पिछले 8 वर्षों मे केंद्र सरकार द्वारा लाई गयी । कोरोना काल मे देश के 80 करोड़ से अधिक लोगों को 2 वर्ष से अधिक समय तक मुफ्त अनाज, देश के सभी नागरिकों को मुफ्त टीका लगा कर इस भयंकर महामारी से बचाया । उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से छग सरकार द्वारा राज्यांश न दिये जाने के कारण ज्यादातर महत्वाकाँक्षी योजनाओं के लिये केंद्र से द्वारा भेजे गये हजारों करोड़ रुपए जनता तक न पहुँच कर वापस हो गये । केंद्र सरकार द्वारा धान का समर्थन मूल्य मे 2018 से अब तक 500 रू से अधिक की वृद्धि की जा चुकी है परंतु उसका लाभ किसानों को देने की बजाये राज्य सरकार अपनी जेब मे डाल रही । किसानों को राज्य सरकार प्रति एकड़ केवल लगभग 7500 रू धान के बोनस के रूप मे दे रही है जबकि केंद्र सरकार द्वारा डी ए पी, यूरिया इत्यादि खाद मे सब्सिडी, किसान सम्मान निधि एवं अन्य योजनाओं के माध्यम से लगभग 30000 रू प्रति एकड़ की सहायता किसानों को दे रही है । एम्स, आई आई टी, केंद्रीय विद्यालय, मेडिकल कॉलेज, बड़ी रेल लाईन, राजमार्गों का विकास देश मे द्रुत गति से हो रहा है । कांग्रेस ने 60-65 सालों मे जनता को केवल लूटने का काम किया जबकि मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने अंतिम पंक्ति मे बैठे व्यक्ति के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का काम किया । भूपेश सरकार मे अपराध, भ्रष्टाचार, धर्मांतरण, माफिया राज, नशे का अवैध कारोबार लगातार बढ़ा है । 3 वर्षों मे सरकार ने छग को कर्ज मे डुबो दिया है । पंचायतों के विकास के लिये भेजा गया 15 वें वित्त का पैसा राज्य सरकार गोबर खरीदी मे खर्च कर रही है ।

*सैकड़ो की संख्या मे हुआ भाजपा प्रवेश*

सभा मे आये हुए प्रमुख नेताओं के समक्ष कुरुद, सिहावा तथा धमतरी के 130 से अधिक गणमान्य नागरिकों ने भाजपा प्रवेश किया। जिनमे प्रमुख रूप से टिकाराम कंवर सेवानिवृत डीएसपी, डॉ एम के शांडिल्य सेवानिवृत्त सीएमओ, राधेलाल चंद्राकर सेवानिवृत्त प्राचार्य, बाबूलाल साहू प्रबंधक मार्केटिंग सोसाइटी अपने 21 साथियों के साथ, चंद्रशेखर गिरी कृषक, अकबर मंडावी पूर्व जोगी कांग्रेस नेता अपने 10 साथियों सहित, तिलक देवांगन पूर्व इंटक नेता अपने 75 साथियों के साथ तथा कुकरेल बेलरगाँव मंडल सहित जिले भर के अनेक कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रवेश किया जिनका मंच मे भाजपा दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया ।

*जनसंघ काल के वरिष्ठ नेताओं तथा केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का हुआ सम्मान*

सभा मे उपस्थित जनसंघ काल से सक्रिय वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया गया । वरिष्ठ कार्यकर्ताओं मे प्रमुख रूप से जगतारण साहू ग्राम इर्रा, बाबूलाल साहू मगरलोड, असरु राम साहू, सुखदेव साहू, शिवप्रसाद साहू, हेमनु कुंभकार, बिसे लाल पटेल, कुंजलाल देवांगन, डॉ एन पी गुप्ता का मंच से सम्मान किया गया साथ ही विभिन्न योजनाओं के 25 से अधिक लाभार्थियों का भी सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन महामंत्री कविंद्र जैन एवं प्रकाश बैस ने किया । आभार प्रदर्शन भानु चंद्राकर ने किया ।
सभा मे मुख्य रूप से निरंजन सिन्हा, रामु रोहरा, श्रवण मरकाम, सरला जैन, खिलेश्वरी किरण, अर्चना चौबे, ज्योति चंद्राकर, शिवप्रताप ठाकुर, रघुनंदन साहू, महेंद्र पंडित, अरविंदर मुंडी, गौकरण साहू, चेतन हिंदुजा, श्यामा साहू, नरेश सिन्हा, राजेंद्र गोलछा, त्रिलोक जैन, विकल गुप्ता, विजय साहू, मोहन नाहटा, अकबर कश्यप, टेलेश्वर ठाकुर, विजय यदु, ऋषभ देवांगन, हेमंत चंद्राकर, आनंद यदु, विथिका विश्वास, विजय मोटवानी, निलेश लुनिया, कीर्तन मीनपाल, संतोष बल्ला चंद्राकर, अखिलेश सोनकर, आनंद मेश्राम, महेंद्र नेताम, हरि सोनवानी, इकबाल खोखर, खुबलाल ध्रूव, दमयंतीन साहू, दिनेश्वरी नेताम, हेमंत माला, नरेन्द्र रोहरा, हुमित लिमजा, गोविंद ढिल्लों, सूरज शर्मा, बसंत गजेंद्र, राजेश गोलछा, नरेश बरडिया, रोहिताश मिश्रा, अविनाश दुबे, कमलेश चंद्राकर, शेखर सिन्हा, दीपक गजेंद्र, श्यामा साहू, अज्जु देशलाहरे, प्राची सोनी, प्रकाश सिन्हा, अनिता यादव, ईश्वरी नेताम्, चित्ररेखा निर्मलकर, प्रतीक चौबे, देवेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, विनोद पांडे, भागवत यादव, मनोहर मणिकपुरी, राकेश चौबे सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ताओं ने उपस्थिति दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!