धमतरी….. सीतानदी टाईगर रिजर्व के रिसगांव रेंज के जंगल में पक्षियों के शिकार के लिए जाल बिछाकर बैठे शिकारी को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है….. जानकारी के मुताबिक सीतानदी उदंती टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक एवं सहायक संचालक गरियाबंद के निर्देश पर रेंजर बीएस राजपूत टीम सहित रिसगांव रेंज के मुँहकोट बीट में कक्ष क्रमांक 220 पर पेट्रोलिंग के निकले थे …
देखे वीडियो और चैनल को करे सब्सक्राइब👇👇👇
उसी दौरान न जंगल में वन विभाग पक्षियों के पानी पीने के बनाये गए झिरिया में एक शिकारी पक्षियों के शिकार के लिए कर्रा पडाव नाला पर जाल बिछाकर घात लगाये बैठा था… वन विभाग ने शिकारी लच्छन राम उम्र 47 वर्ष निवासी नया पारा खल्लारी को गिरफ्तार कर उसके पास से वाहन, हथियार, जाल, गंजी (बर्तन), माचिस, थैला बरामद किया है…और आरोपी को न्यायालय नगरी के समक्ष पेश कर रिमाण्ड में लिया गया। इस कार्यवाही में रिसगांव रेंज के रेंजर बीएस राजपूत,डिप्टी रेंजर देवशरण साहू ,वनरक्षक राजेंद्र सिन्हा सहित टीम की योगदान रहा…