।
बालोद जिला कल्ली पट्टू एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि पंचकूला हरियाणा में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ प्रदेश की कलरिपयट्टू टीम को कांस्य पदक प्राप्त हुआ है। कलरिपयट्टू गेम की व्यक्तिगत स्पर्धा “फ्लाइंग किक” में दल्ली राजहरा की खिलाड़ी सादिके दुबे ने कांस्य पदक प्राप्त किया है। छत्तीसगढ़ कलरिपयट्टू संघ के अध्यक्ष लखन साहू सचिव कमलेश देवांगन प्रशिक्षक हरबंस कौर के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है।