बालोद- पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में रक्षित केंद्र बालोद में बलवा मॉकड्रिल अभ्यास कराया गया।
जिले में लॉनऑर्डर बलवा जैसे धटना निर्मित होने व बलवा बलवाइयों को नियंत्रित करने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने समय समय पर पुलिस बल को बलवा मॉकड्रिल अभ्यास कराया जा रहा है। एएसपी प्रज्ञा मेश्राम द्वारा भविष्य में बलवा जैसे स्थिति निर्मित होने पर ऐसी परिस्थिति को सुचारू रूप से नियंत्रित करने हेतु जिला बल बालोद को आवाश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बलवा मॉकड्रिल के दौरान डीएसपी नवनीत कौर, डीएसपी बोनीफास एक्का, डीएसपी राजेश बागड़े, डीएसपी एसएस मौर्य, रक्षित निरीक्षक एमएस नाग, यातायात प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी, व जिले के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।