बालोद- छत्तीसगढ़ शासकीय लघु वेतन कर्मचारी संघ अपनी एक सूत्रीय नियमित वेतनमान दिए जाने की मांग को लेकर गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे। लेकिन शासन द्वारा एक सप्ताह के भीतर नियमित वेतनमान दिए जाने का आश्वासन मिलने के बाद छतीसगढ़ शासकीय लधु वेतन कर्मचारी सध के सदस्यों ने शुक्रवार को तहसील कार्यलय पहुचकर एसडीएम को अनिश्चित कालीन हड़ताल स्थागित करने का लिखित ज्ञापन सौपा हैं। छतीसगढ़ शासकीय लधु वेतन कर्मचारी संध अपने परिवार सहित एक सूत्रीय नियमित वेतनमान दिए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को जिला मुख्यालय के नए बस स्टैंड स्थित टेक्सी स्टैंड में धरना प्रदर्शन किया था।चतुर्थ श्रेणी संघ की माने तो 2014 में आकस्मिकता निधि कर्मचारी के रुप में नियुक्ति हुई है। 8 वर्ष बीत जाने के बाद भी नियमित वेतनमान का लाभ उन्हें नही मिल पाया है। जबकि बालोद को छोड़ प्रदेश के सभी जिलों में संघ से जुड़े सभी लोगो को इसका लाभ मिल रहा है। लेकिन बालोद एकमात्र जिला है जहां नियमित वेतनमान का लाभ नही दिया जा रहा हैं।संध ने शुक्रवार से आंदोलन स्थगित करने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौपा हैं।इस दौरान छग शासकीय लधु वेतन कर्मचारी संध के जिलाध्यक्ष धन्नू लाल सिन्हा, प्रांतीय महामंत्री एसपी सिंह सहित अन्य संध के पदाधिकारी व सदस्य शामिल रहे।