…बालोद रेक पॉइंट में उस वक्त हड़कंप गया जब रैक पॉइंट में चांवल खाली करवा रहे एक ट्रक चालक की अचानक तबियत बिगड़ गई और मौके पर बेहोसी की हालत में आ गया….स्थानीय लोगो ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को कॉल कर बुलाया और बालोद जिला अस्पताल ले जाया गया…लेकिन ट्रक चालक जब अस्पताल पहुंचा और डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया….
बताया जा रहा है कि मृतक ट्रक चालक धमतरी से बालोद माल लेकर माल खाली करवाने आया था । ट्रक चालक जब अपना ट्रक खाली करवा रहा था । ठीक उसी दौरान ट्रक चालक की अचानक तबियत बिगड़ा और मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी । अन्य ट्रक चालकों से पूछताछ करने के दौरान मालूम पड़ा कि ट्रक चालक धमतरी सिहावा चौक का है। जिनका नाम – राम भुवन नेताम बताया गया है। चालक धमतरी से बालोद दूसरी बार माल ले के आ रहा था। वही मामले पुलिस भी आगे मामले की तहकीकात कर रही है कि ट्रक चालक की अचानक मौत कैसे हुई…मामले में।स्थानीय सूत्रों के अनुसार ट्रक चालक शराब का सेवन किये जाने की भी बात सामने आई है बहरहाल पूरा मामला पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा ।