प्रदेश रूचि


*करहीभदर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया महेश नवमी, स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन समाज द्वारा गाजे बाजे के साथ निकाली गई प्रभात रैली..देखे वीडियो*

 

 

 

बालोद- ग्राम करहीभदर में बुधवार को महेश नवमी का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं कोविड वैक्सीनेशन का आयोजन किया गया। माहेश्वरी समाज द्वारा बाजार चौक स्तिथ हनुमान मन्दिर प्रांगण से गाजे बाजे के साथ प्रभात रैली निकाली गई। पूरा गांव जय महेश के नारों से गूंज उठा। ग्राम के मुख्य मार्ग व चौक चौराहों से होते हुए वापस हनुमान मंदिर में प्रभात रैली पहुची। रैली में समाज के सभी पदाधिकारी महिलाएं, बुजुर्ग एवं बच्चो मौजूद रहे। इससे पूर्व समाज के प्रतीक ध्वज का ध्वजारोहण मुख्य अतिथि मधु मंत्री एवं डागा द्वारा किया गया। जिसके पश्चात हनुमान मंदिर में भगवान की शिव की पूजा अर्चना की गई। महेश वंदना गाया गया।

देखे वीडियो

अपने आसपास के खबरो के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को करे सब्सक्राइब

जिसके बाद मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया। इस दौरान बच्चो द्वारा सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई। वही प्रतिभावान बच्चो का भी सम्मान किया गया। इस दौरान कमला भूतड़ा, श्याम सुंदर राठी, नारायण दास राठी, गोपाल गांधी, सुभाष गांधी, मोहन भूतड़ा, राजू गांधी, सतीश गांधी, रवि भूतड़ा, दिलीप राठी, नीरज गांधी, किशन गांधी, भंवर लाल भूतड़ा, हरीश सोनी, पुरुषोत्तम भूतड़ा, राजकुमार गांधी, सौरभ गांधी, तनिष्क गांधी, पूजा गांधी, महेंद्र राठी, अनिल राठी, चंद्रेश राठी, मीना गांधी, जसराज राठी, ललित राठी, ऋषभ भूतड़ा, किशन राठी, उमेश टुवानी, कमलेश गांधी, नरेंद्र गांधी एवं समाज के तमाम पुरूष, महिलाएं एवं बच्चे मौजूद रहे।

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन-
महेश नवमी के उपलक्ष्य पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं कोविड टीकाकरण का आयोजन किया गया। शिविर के एक दिन पहले माहेश्वरी समाज द्वारा गांव में मुनादी कराई गई। उक्त शिविर का लाभ ग्रामीणों ने लिया। इस दौरान लोगों ने स्वास्थ्य सम्बन्धित अपना चेकअप करवाया और डाक्टरो से परामर्श लिया। लू, बीपी, शुगर सम्बन्धित जांच भी करवाएं। दवाई का भी वितरण किया गया। उक्त शिविर में स्वास्थ्य विभाग से लाकेश्वर साहू आरएचओ, संतोष धृतलहरे वार्ड बॉय, एसएस मसीह फीमेल सेक्टर सुपर वाईजर एवं विनय साहू आरएमए उपस्तिथ थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!