प्रदेश रूचि


*बालोद जिला बंद के दौरान गुंडरदेही में व्यापारियों से मारपीट मामले में छत्तीसगढ़िया क्रांतिसेना के दो और लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

बालोद-गुण्डरदेही में व्यापारियों के साथ मारपीट करने वालें कांति सेना के दो और सदस्य को बालोद पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।बता दे कि गुंडरदेही में व्यपारियो से मारपीट करने वाले क्रांति सेना के सदस्यों की गिरप्तारी पुलिस लगातार कर रही हैं।अब तक पुलिस 14 क्रांति सेना के सदस्यों को गिरफ्तारी कर चुके है।व्यपारियो से मारपीट करने वाले क्रांति सेना के सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने धारा 147, 148, 149, 294, 323, 506वी.427 452. 120 बी. 307 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया हैं। पुलिस ने परसराम यादव पिता दरबार यादव उम्र 30 साल गोकुधाम रोड न्यु गिता पैलेस रोड उसलापुर बिलासपुर थाना
सकरी जिला बिलासपुर व रिपु सूदन साहू पिता कुमार साहू उम्र 19 साल रामनगर उरकुरा वार्ड 16 बिरगांव थाना खमतराई जिला रायपुर को गिरफ्तार किया हैं।पुलिस ने बताया कि 25 मई को सर्व आदिवासी समाज के आव्हान पर तुएगोंदी में आदिवासियों पर हुये हमलों को लेकर बालोद जिला बंद का आव्हान किया गया था। इसी संबंध में 25 मई को दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़िया कांति सेना के द्वारा दुकानों को जबर्दतिपूर्वक बंद करने के दौरान व्यापारियों से झड़प वाद-विवाद करते हुये दुकान में तोड़फोड़ तथा लाठियों से मारपीट की गई इसी मामले को लेकर प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पूर्व में प्रकरण के 12 आरोपियों को बालोद एवं दुर्ग पुलिस टीम के द्वारा अथक प्रयास से गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया तथा प्रकरण के अन्य फरार आरोपीयो को पकड़ने के लिए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेज दुर्ग बी. एन. मीणा के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक बालोद जितेंन्द्र कुमार यादव अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक बालोद श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गुण्डरदेही एस.एस.मौर्य एवं एसडीओपी गुरूर राजेश बागडे के पर्यवेक्षण में बालोद पुलिस टीम के अथक प्रयास से शुक्रवार को 02 आरोपियो को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!