बालोद-बालोद जिले के नए एसपी जितेंद कुमार यादव ने शुक्रवार को रक्षित केंद्र में प्रथम साप्ताहिक जनरल परेड लिए। एसपी ने कहा परेड का मुख्य उद्देश्य है पुलिस जवानों में अनुशासन की भावना पैदा करना। परेड के दौरान एसपी जितेन्द्र कुमार यादव ने सभी टोलियों का टर्न आऊट यूनिफॉर्म ड्रेसिंग, एवं शासकीय वाहनों का निरीक्षण कर उत्कृष्ट टर्न आउट वाले अधि/कर्मचारियों को ईनाम दिया गया। रक्षित केंद्र ग्राउंड भवन परिसर, रोजनामचा, आरमोरी, व समस्त शाखा का जायजा लिया गया तथा समस्त थाना प्रभारी को अपने थाना परिसर की साफ सफाई व आम जनता के लिए उचित बैठक व्यवस्था, पीने का पानी एवं आम जनता से शिष्टाचार पूर्वक व्यवहार करने की हिदायत दी गई। जनरल परेड में डीएसपी सुश्री नवनीत कौर, डीएसप एस.एस मौर्य, डीएसपी बोनीफास एक्का, सीएसपी राजहरा मनोज तिर्की, परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक मधुसूदन सिंह नाग, 2आईसी ट्रैफिक प्रभारी निरीक्षक श्री दिलेश्वर चंद्रवंशी व जिला बल बालोद के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।