बालोद- मोदी सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा प्रदेश महामंत्री किरण देव ,सभागीय प्रभारी उषा टावरी व सांसद मोहन मंडावी ने शुक्रवार को स्थानीय भाजपा कार्यलय में आयोजित प्रेसवार्ता में सरकार की उपलब्धियों को बताया। प्रदेश महामंत्री किरण देव ने कहा कि सेवा सुशासन व गरीब कल्याण के लक्ष्य को लेकर भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में मोदी सरकार का स्वर्णिम ऐतिहासिक 8 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं सर्वप्रथम देश की जनता को मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने में मोदी सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी। आजादी के बाद देश में 80% समय कांग्रेस ने राज किया उनका नारा कांग्रेस का हाथ गरीबों के साथ था पर 70 वर्षों में भी गरीबों का भला नहीं कर पाए केंद्र की मोदी सरकार अंतिम व्यक्ति की चिंता करती है।
भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर आयोजित पत्रकवार्ता का देखे पूरा वीडियो
सड़क निर्माण में भारत विश्व मे दूसरे नंबर पर
उन्होंने बताया कि चहुमुखी विकास के लिए संकल्पित मोदी सरकार का कार्य कांग्रेस के 70 वर्षों के कार्य से तुलना करने पर 8 वर्ष मोदी का कार्यकाल कहीं अधिक है कांग्रेस की सरकार 70 वर्षों में 6 करोड 37 हजार प्राथमिक साला बनवाएं वही मोदी सरकार ने 8 वर्षों में 6 करोड़ 53 लाख प्राथमिक शाला बनवाएं, कांग्रेस सरकार ने एक एम्स हॉस्पिटल बनवाया अटल जी के कार्यकाल में 6 एम्स बने वही मोदी ने 8 वर्षों में 15 एम्स हॉस्पिटल का निर्माण किया, 170 मेडिकल कॉलेज की स्थापना की आज सड़क निर्माण में भारत विश्व में दूसरे नंबर पर है देश में प्रतिवर्ष 3 लाख 31 हजार किलोमीटर सड़क का निर्माण हो रहा है अर्थात प्रतिदिन 34 सौ किलोमीटर सड़क का निर्माण चतुर्भुज सड़क निर्माण से किया जा रहा है।
भारत के जीडीपी काग्रेस सरकार से दोगुने से भी अधिक
किरण देव ने बताया कि खाद्यान्न में 2012-13 में 2 .5 मिलियन टन उत्पादन होते थे वही आज 3 दशमलव 16 मिलियन टर्न अन्य का उत्पादन हो रहा है मोदी जी के नेतृत्व में भारत के डीजीपी कांग्रेस सरकार से दोगुने से भी अधिक है आयुष्मान भारत के अंतर्गत 5 लाख तक का मुक्त स्वास्थ्य बीमा के तहत जनता को लाभ मिल रहा है जल जीवन योजना के तहत 9 करोड़ घरों में स्वच्छ जल निशुल्क पहुंचाया जा रहा है आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत केवल रक्षा के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर क्षेत्रों में विकसित राष्ट्र की तरह आयात की जगह निर्यात करने में सक्षम हुए हैं मोदी जी के कुशल नेतृत्व में वैश्विक महामारी करोना के प्रकोप में भी जहां विश्व के प्रत्येक राष्ट्र की दुर्दशा हुई वहीं ताली थाली आरती शंख की ध्वनि के द्वारा भय को समाप्त कर देश को महा त्रासदी से भारा विकसित राष्ट्रों से पहले ही ना केवल देश में वैक्सीन से सभी की जीवन बचाई वरन विश्व में भी वैक्सीनेशन व मदद से भारत विश्व गुरु की तरह स्थापित हुआ।
कोरोना काल मे 80 करोड़ से अधिक परिवारों को दिया गया निशुल्क खाद्यान
किरण देव ने बताया कि उज्जवला गैस योजना के तहत करोड़ों माताओं बहनों को फेफड़ों की बीमारी और अंधत्व से मुक्ति मिली करोना काल में 80 करोड़ से अधिक परिवारों को निशुल्क खाद्यान्न आज भी सितंबर माह तक केंद्र सरकार दे रही है आज पूरी दुनिया के साथ ही हमारा विरोधी देश पाकिस्तान भी नरेंद्र मोदी के पारदर्शिता पूर्ण नेतृत्व का लोहा मान रही है वही कांग्रेश और कांग्रेस की सरकार केंद्र सरकार पर मनगढ़ंत आरोप प्रत्यारोप करते रहती है छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र की योजनाओं का श्रेय लेने हमेशा प्रयास करती है करोना काल में पहले तो कांग्रेस सरकार मोदी वैक्सीन के रूप में प्रचारित कर लोगों में भ्रम फैलाती रही बाद में केंद्र सरकार की सुविधाओं का लाभ लेकर मोदी की एक भी फोटो वैक्सीन सेंटरों में नहीं लगा कर अपना प्रचार करती है आज पूरे देश में मोदी के नेतृत्व की चर्चा हो रही है आज देश के लोगों को उन पर गर्व है पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में आधे मंत्री जेल में और आधे मंत्री बेल में होते थे।
केंद्र की योजनाओं को जानबूझकर छुपा रही प्रदेश की काग्रेस सरकार
किरण देव ने बताया कि 8 वर्षों में देश की जनता ने भ्रष्टाचार को भुला दिया है मोदी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है गांधीजी के नाम का उपयोग कांग्रेश करती आ रही है पर उनके विचारों को आत्मसात मोदी जी ने किया स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश में स्वच्छता का जन जागरण फैलाया देश की आस्था विश्वास धरोहर को सजाने संवारने का काम मोदी जी ने किया राम मंदिर का निर्माण, दिव्य काशी भव्य काशी योजना ,केदारनाथ धाम का कार्य जैसे अनेकों कार्य मोदी जी ने किया स्वतंत्रता सेनानियों महापुरुषों को यथोचित सम्मान देने का कार्य भाजपा ने किया, तीन तलाक पर कानून बनाकर मुस्लिम बहनों में भय समाप्त कर न्याय दिलाने का कार्य मोदी जी ने किया ऐसे हजारे कार्यों से आज मोदी जी विश्व के लोकप्रिय नेता बने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार केंद्र की योजनाओं को जानबूझकर छिपा रही है व राज्यांश न देकर करोड़ों गरीबों को लाभ से वंचित करने का काम कर रही है हजारों महिला स्व सहायता समूह से रेडी टू ईट का काम छीन कर अपने लोगों में बंदरबांट कर व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार कर रही है ।
छग सरकार की राजीव न्याय योजना के तहत 1960 रुपये दे रही केंद्र सरकार
किरण देव ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार राजीव न्याय योजना के तहत 1960 रू केंद्र सरकार दे रही है पर अपने घोषणा से वादाखिलाफी करते हुए चार किस्तों में राशि देकर भी 35% किसानों की राशि से कटौती कर रही है विकास आज छत्तीसगढ़ में ठप पड़ा है युवाओं से बेरोजगारी भत्ता 2500 रू प्रति माह का वादा कर वादाखिलाफी किया गया है शराबबंदी के लिए संकल्पित सरकार आज गांव गांव में शराब बेचने का काम कर रही है साथ ही घर पहुंच सेवा भी उपलब्ध करा रही है गोबर खरीदी में भी भ्रष्टाचार की बदबू है एक झोपड़पट्टी में भी लाखों रुपए की गोबर बिक्री का कार्य दिखाया जाता है वही गुणवत्ता हीन वर्मी कंपोस्ट 90 किलो लेने किसानों को बाध्य किया जा रहा है केसीसी व यूरिया डीएपी पर ₹900 का अतिरिक्त भार किसानों पर डाला जा रहा है कोल माइंस घोटाला रेत घोटाला जैसे काम आज हो रहे हैं महिला स्व सहायता समूहों को ऋण माफी का वादा कर धोखा देने का काम कांग्रेस ने किया प्रदेश सरकार के विरोध में लगातार विभिन्न संगठन व समूह कर्मचारियों आम जनता के उठ रही आवाजों को रोकने के लिए धरना प्रदर्शन पर पाबंदी व नियमों के जाल में जनता की आवाज को दबाया जा रहा है प्रधानमंत्री आवास के तहत लाखों आवासों के केंद्र के पैसा को अटका कर रखा गया वर्ष बाद उसे वापस कर दिया गया जिससे लाखों हितग्राहियों को केंद्र की योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है ऐसी दूर भावनाओं से प्रदेश सरकार काम कर रही है वही डबल इंजन की सरकार मध्य प्रदेश में उत्तर प्रदेश मे केंद्र की योजना का राज्य के हितग्राहियों तक लाभ पहुंचाया जा रहा है ।
प्रदेश सरकार महिलाओं के साथ कर रही अन्याय
प्रदेश मंत्री उषा टावरी ने कहा कि यह युग परिवर्तन का अवसर है स्वर्णिम कार्य मोदी जी के नेतृत्व में हो रहे हैं महिला सशक्तिकरण को लेकर मोदी जी ने बहुत काम किया जन धन योजना उज्जवला योजना से महिला सशक्तिकरण की ओर आगे बढ़ी हैं रेडी टू ईट को बंद कर महिला स्व सहायता समूह से रोजगार छीना गया यह प्रदेश सरकार महिलाओं के साथ अन्याय कर रही है ।
छग को बना दिया शराब का गढ़
सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि देश में 8 साल में जो परिवर्तन हुआ है वह आज तक नहीं हुआ 10 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में सीधे 21 हजार करोड़ रुपए मोदी जी ने दिए प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल अतिरिक्त निशुल्क मोदी सरकार ने दिए आज सरपंच 1 बोरा सीमेंट तक नहीं ले पा रहे हैं सरपंचों के अधिकार को राज्य सरकार ने खत्म कर दिया है छत्तीसगढ़िया कहलाने वाले मुख्यमंत्री व कांग्रेस सरकार राज्यसभा में बाहरी लोगों को खड़ा कर रही है यह छत्तीसगढ़ के लिए दुर्भाग्य है 10 लाख प्रधानमंत्री आवास को निरस्त करवा कर गरीबों से पक्के आशियाने को छीना है वहीं छत्तीसगढ़ को शराब का गढ़ बना दिया गया है कर्मचारियों को केंद्र सरकार 34% डीए दे रही है वहीं राज्य सरकार 17% डीए दे रही है मोदी जी बिना भेदभाव किए समान रूप से देश में विकास की गंगा बहा रहे हैं पर राज्य सरकार उनकी लोकप्रियता को पचा नहीं पा रही है और राज्य की जनता का निरंतर अहित करते जा रही है आने वाला समय छत्तीसगढ़ की डबल इंजन की सरकार होगी देश की जनता इस सरकार को बदलने का मन बना चुकी है इस प्रेस कॉन्फ्रेंस मे जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार, प्रदेश मंत्री राकेश यादव ,पूर्व विधायक प्रीतम साहू, राजेंद्र राय, यशवंत जैन, देवेंद्र जायसवाल, किशोरी साहू, पवन साहू, छगन देशमुख ,होरीलाल रावटे, संध्या भारद्वाज, त्रिलोकी साहू ,राकेश छोटू यादव ,शरद ठाकुर ,अनीता कुमेटि, प्रेम साहू ,दुष्यंत साहू, कौशल साहू, प्रणेश जैन, गोविंद वाधवानी, रुपेश सिन्हा, टिनेश्वर बघेल, आदित्य पिपरी ,लीला शर्मा ,खिलेश्वरी साहू ,तो मन साहू, जितेंद्र साहू, कमलेश सोनी, वीरेंद्र साहू ,संतोष कौशिक ,नरेंद्र सोनवानी, जगदीश देशमुख, दानवीर साहू, राजीव शर्मा ,पोषण बनपेला, अश्वन बारले, संजय साहू, पार्थ साहू, कमल पंपालिया ,शेखर साहू आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।