गरियाबंद पुलिस द्वारा सहायक उपनिरीक्षक श्री घन्नूलाल साहू जी को सेवानिवृत्त होने पर ससम्मान विदाई दी गई सहायक उपनिरीक्षक छन्नूलाल साहू जो मूलतः ग्राम धौराभाठा जिला धमतरी (छ.ग.) के रहने वाले है, जो दिनांक 09.10.1981 को आरक्षक पर जिला रायपुर (छ. ग.) में भर्ती हुये थे, नियुक्ती के दौरान जिला रायपुर के कोतवाली, राजिम, धमतरी, कुरूद और वर्ष 2005 को प्र.आर. पद पर पदोन्नत होकर जिला धमतरी के थाना भखारा, अर्जुनी में पदस्थ रहे व दिनांक 26.02.2016 को सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत होकर जिला गरियाबंद के रक्षित केंद्र में पदस्थ रहकर कार्यरत थे।। छन्नूलाल साहू का स्वभाव अत्यंत सरल, मृदुभाषी, मिलनसार है एवं अपने पुलिस विभाग एवं उच्च अधिकारी के प्रति अत्यंत सम्मान की भावना रखते है जो हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।
पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर के द्वारा सेवानिवृत्त हुये छन्नूलाल साहू के उज्ज्वल भविष्य का कामना करते हुये गरियाबंद पुलिस की ओर से साल, श्रीफल, मोमेंटो एवं पेंशन ऑर्डर व 10 लाख ग्रेजुएटी के साथ ससम्मान विदाई दिये।
कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस अधीक्षक निशा सिन्हा, रक्षित निरीक्षक उमेश राय, मुख्य लिपिक अशोक सूर्यवंशी, स्टेनो शिवेन्द्र राजपूत के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।