बालोद-जिले के गुण्डरदेही में व्यापारियों के साथ मारपीट करने वालें छतीसगड़िया क्रांति सेना के दो और सदस्य को बालोद पुलिस की सयुक्त टीम ने सोमवार को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया हैं।इसके पहले पुलिस ने क्रांति सेना के 9 सदस्यों की गिरप्तारी कर चुके है।इस प्रकार से पुलिस ने 11क्रांति सेना के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चुके है। थाना गुण्डरदेही में इन आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 294, 323, 506बी, 427, 452, 120 बी, 307 भादवि के तहत पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस ने क्रांति सेना के मनीराम साहू पिता स्व0सोनसाय साहू उम्र 43 वर्ष ग्राम पतोरा थाना उतई जिला दुर्ग ।चेतन चंदेल पिता केशव राम उम्र 32 वर्ष बैकुंठधाम वार्ड नं0 32 केम्प 02 भिलाई, मैत्रीबाग को गिरफ्तार किया हैं।पुलिस ने बताया कि 25 मई को सर्व आदिवासी समाज के आव्हान पर तुएगोंदी में आदिवासियों पर हुये हमलों को लेकर बालोद जिला बंद का आव्हान किया गया था। इसी संबंध में 25 मई को 12 बजे छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के द्वारा जबर्दतिपूर्वक बंद करने के दौरान व्यापारियों से झड़प वाद-विवाद करते हुये दुकान में तोड़फोड़ तथा लाठियों से मारपीट की गई। इसी मामले को लेकर प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण मे आहत का प्राप्त डाॅक्टरी मुलाहिजा रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण मे धारा 307 भादवि एवं आरोपीयो से पुछताछ के आधार पर प्रकरण मे धारा 120 बी भादवि जोडी गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक बी0एन0मीणा के निदेर्शन में पुलिस अधीक्षक गोवर्धन ठाकुर, अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रज्ञा मेश्राम, अनुविभागीय अधिकारी गुण्डरदेही सोनसाय मौर्य, डीएसपी राजेश बागड़े के मार्गदर्शन में स्पेशल टीम गठित कर पुर्व मे प्रकरण के 09 संदेही आरोपियों को टीम के द्वारा अथक प्रयास कर पुलिस हिरासत में लिया गया, तथा प्रकरण के 02 फरार आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
- Home
- गुंडरदेही में व्यापारियो से मारपीट मामले में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के दो और लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार