प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


व्यापारी के दुकान में घुसकर तोड़फोड़ मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने वाले क्रांति सेना के कार्यकर्ता पुलिस के पकड़ से बाहर,, व्यापारियों में आक्रोश।

 

गुंडरदेही नगर के व्यापारियों के साथ हुई दुकान में घुसकर मारपीट आपको बता दें कि बालोद जिले के पाटेश्वर धाम एवं तुहेंगोंदी की घटना को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने आरोपी के कार्रवाई की मांग को लेकर एक दिवसी धरना एवं दुकान बंद करने को लेकर अर्जुंदा चौक में धरना प्रदर्शन कर रहे थे इसी बीच अचानक सैकड़ों की संख्या में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ता व उनके मुख्य पहुंचे और गुंडरदेही के व्यापारियों पर हमला शुरू कर दी। वही दल्लीराजहरा में भी क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं के दुकान बंद कराने को लेकर व्यपारियो के साथ मारपीट करने के मामले सामने आ रहे है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

आपको बता दें की गुंडरदेही नगर में 12:30 से 2:00 तक व्यापारियों के बीच छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने इतने उत्पात मचाए कि 5 लोग घायल हो गए और चार लोगों को रेफर करने की स्थिति बन गई आपको बता दें कि एक जिप्सी में 8 लोग सवार होकर राजधानी के खमतराई थाना क्षेत्र से जिम्मेदार छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के लोग आए थे इसके अलावा मेटाडोर में और स्कार्पियो बोलेरो में कार्यकर्ता हाथ में डंडा लाठी लेंस एवं अवजार लेकर आ कर गुंडरदेही के व्यापारियों के साथ दुकान में घुसकर मारपीट जैसे कृत्य को अंजाम दिया है जैसे घटना घटी उसके बाद गुंडरदेही व्यापारी संघ ने थोड़ा देर के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने चक्का जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी गुंडरदेही प्रशासन की सूझबूझ से व्यापारियों को समझाया गया तब मामला साथ हुई।


पेट्रोल डीजल के लिए भटकते रहे आम लोग

सर्व आदिवासी समाज व छतीसगढ़िया क्रांति सेना द्वारा बालोद बंद के दौरान शहर के दो पेट्रोल पंप को बंद कर दिया गया हैं। जिसके कारण आम लोगो को पेट्रोल के लिए भटकना पड़ा। इस दौरान शहर के पेट्रोल पंप बंद होने से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों को पूर्व सूचना नहीं होने के कारण दिनभर पेट्रोल-डीजल के लिए भटकना पड़ा।

गुंडरदेही व्यापारी ऐसे घायलों को प्राथमिक उपचार कर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही से रिफर शंकराचार्य दुर्ग भिलाई में इलाज जारी है घायल व्यापारियों का सिर में गंभीर चोट लगभग 16 टाका सर पर लगने वाले व्यापारी घायल अवस्था में उन्हें दुर्ग रिफर आ गया घायल रजा गोलू बस बक्स नवीन जैन प्रशांत जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के लोग आए और दुकान बंद करने को लेकर आक्रोशित होकर डंडा लैंड से मारपीट किया गया।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय साहू ने कहा इतिहास में पहली बार इस तरह के व्यापारियों के साथ हुई घटना की निंदा करते हैं तत्काल प्रशासन को इन पर कार्रवाई करना चाहिए जब कोई समाज धरना प्रदर्शन की अनुमति मांग रहे हैं और प्रशासन के पास पुलिस व्यवस्था नहीं है तो उसे अनुमति नहीं देना चाहिए

एसडीओपी राजेश बागडे ने कहा क्रांति सेना के द्वारा आज जो व्यापारियों से मारपीट हुआ है उस पर हम जांच कर रहे हैं दोषियों पर उचित कार्रवाई करेंगे

गुंडरदेही एसडीएम प्रेमलता चंदेल ने कहा सर्व आदिवासी समाज के द्वारा एक दिवसीय बंद पाटेश्वर धाम को लेकर सूचना दिया गया था पर कौन से व्यक्ति इस तरह व्यापारियों पर हमला किया है या पुलिस जांच कर रही है

व्यापारी संघ के अध्यक्ष दर्शन जैन ने कहा व्यापारियों के साथ इस तरह की घटना को अंजाम देने वालों पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए हम सब व्यापारी इस घटना के बाद से काफी सहमे हुए हैं अन्यथा 48 घंटे बाद गुंडरदेही व्यापारी संघ अपनी दुकान बंद रख कर कार्रवाई की मांग को लेकर हम धरना प्रदर्शन और चक्का जाम भी करेंगे

पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार साहू ने कहा छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का संगठन को भंग करना चाहिए इस तरह के हमारे गुंडरदेही के व्यापारियों के साथ जो घटना हुआ हम इसका निंदा करते हैं तत्कालीन दोषी व्यक्तियों पर कारवाही की मांग कर रहे हैं नहीं तो हम भी व्यापारियों के समर्थन में हैं

पीड़ित व्यापारी फैज बख्श ने कहा कि हम सब व्यापारियों के साथ जो घटना हुआ है उस आरोपियों को तत्काल पुलिस कार्यवाही करें अन्यथा व्यापारी संघ इसका घोर निंदा करते हैं और कार्रवाई की मांग करते हैं

किराना के वरिष्ठ व्यापारी महेश चांडक ने कहा हमलावरों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए हम अभी लिखित रूप से प्रशासन को ज्ञापन दिए हैं 48 घंटे बाद व्यापारी समय नहीं देंगे गोपी पर तत्काल कार्रवाई होना चाहिए

सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष थानसिंह मंडावी ने कहा हम शांतिपूर्ण ढंग से व्यापारियों को समर्थन मांगे हैं पाटेश्वर धाम की घटना को लेकर आज जो व्यापारियों के साथ जो घटना हुआ है उसका हम निंदा करते हैं व्यापारियों के साथ जो घटना हुई है आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई होना चाहिए।

कमर समाज के अध्यक्ष का कहना है भेस कुमार ठाकुर ने कहा हम सर्व आदिवासी समाज इस घटना का निंदा करते हैं बल्कि उन आरोपियों पर कार्रवाई होना चाहिए हम पाटेश्वर धाम में हुई घटना को लेकर शांति प्रिय धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

राजधानी के खमतराई थाना क्षेत्र से आए छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ता दुष्यंत साहू ने कहा मैं जिप्सी चलाता हूं और क्रांति सेना के सदस्य हूं और मेरी जिप्सी में सात आठ लोग आए थे उन लोगों ने अर्जुन्दा चौक में गाड़ी रोकने कहा उसी बीच गुंडरदेही नगर में इस तरह की घटना हुआ बाकी सब मुझे नहीं मालूम।।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!