बालोद -बालोद-बुधवार को सर्व आदिवासी समाज के आह्वान पर तूएगोंदी में आदिवासियों पर हुए हमले को लेकर बालोद जिला बंद का आह्वान किया गया था,जिसके तहत बुधवार को 12 बजे छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के द्वारा जबरदस्ती पूर्वक बंद कराने के दौरान व्यापारियों के साथ विवाद करते हुए दुकानों में तोड़फोड़ करते हुए लाठियों से मारपीट किया गया। इसी मामले को लेकर प्रार्थी की रिपोर्ट पर गुंडरदेही पुलिस ने धारा 147 148 294 506 323 427 452 आईपीसी के तहत 12 आरोपियों व अन्य लोगो के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए गुंडरदेही पुलिस ने एक आरोपी दुष्यंत साहू पिता रामधन लाल साहू की गिरफ्तारी एवं घटना में प्रयुक्त एक वाहन जीप सीजी 04 एच यहां से 9979 को जप्त किया गया है एवं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी।
देखे वीडियो और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करे
गुंडरदेही के पूर्व विधायक ने घटना की निंदा करते हुए क्रांति सेना पर प्रतिबंध लगाने का मांग किया
गुंडरदेही मामले में गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ आदिवासी नेता आरके राय ने पूरे घटना के बाद वीडियो जारी कर दिया बड़ा बयान है पूरे मामले में पूर्व विधायक आरके राय ने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना द्वारा व्यापारियों से मारपीट किये जाने की घोर निंदा की तथा आरके राय ने कहा क्रांति सेना से आदिवासी समाज का नही है कोई लेना देना समाज ऐसे घटना का कभी समर्थन नही करता वही क्रान्ति सेना के लोगो द्वारा ऐसे आंदोलनों की आड़ में किये जा रहे गुंडागर्दी पर लगाम लगाने तथा ऐसे दंगा फैलाने वाले संगठन पर प्रतिबंध लगाने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से भी अपील किये तथा मामले में आगे सीएम से भी पत्र व्यवहार करने की बात कही