बालोद-जिले के डोंडीलोहरा क्षेत्र में बेलोरो गाड़ी की सौदा कर फर्जी चेक देकर धोखाधड़ी कर गाडी ले जाने के मामले सामने आया हैं। डोंडीलोहरा नगर के वार्ड राजापारा निवासी की बेलोरो गाड़ी को मनोज सिन्हा 6 लाख 30 हजार रुपये में सौदा कर फर्जी चेक देकर धोखाधड़ी कर बेलोरो वाहन को ले गया। प्रार्थिया ने डोंडीलोहरा थाने में मनोज सिन्हा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई हैं।प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने मनोज सिन्हा के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। राजापारा निवासी खेमिन बाई ने पुलिस को बताया कि मेरे पास वाहन बोलेरो प्लस क्रमांक सीजी / 08 / जेड / 7213 था जिसे रूपये की आवश्यवकता होने के कारण वाहन को विक्रय करने के संबंध में मोबाईल के माध्यम से विज्ञापन दिया जिसके अनुसार आरोपी मनोज सिन्हा पिता राम लाल उम्र 33 वर्ष ग्राम फत्तेगंज वार्ड 16 चिरचारी डोंगरगढ 02 मार्च 2022 को मेरे घर आकर मेरे वाहन बोलेरो प्लस वाहन क्रमांक सीजी/08/ जेड/ 7213 का 6 लाख 30 हजार रुपये में सौदा किया और सौदे कि रकम 2 लाख 10 हजार रुपये का तीन चेक दिया उक्त चेक के संबंध में कहा गया कि 6 लाख 30 हजार रुपये को वह मेरे खाते में ट्रांसफर करेगा इसलिए तीनो चेक को वापस ले गया ।चेक एवं गाडी को वापस ले जा रहा था उस समय मैंने 6 लाख 30 हजार के संबंध में कहा तो 6 लाख 30 हजार रुपये का एक चेक पृथक से मुझे प्रदान कर दिया और उक्त वाहन के कागजात अपने साथ ले गया वाहन ले जाते समय 05 दिनो के भीतर खाते में राशि डालने की बाते कही थी। किन्तु मेरे खाते में 6 लाख 30 हजार रुपये नहीं डाले जाने पर मैंने फोन के माध्यम से उनसे संपर्क किया तो मोबाईल बंद कर दिया तब मैंने उनके द्वारा दी गई चेक 6 लाख 30 हजार को आहरण हेतू बैंक में गया तो उक्त चेक में हस्ताक्षर भिन्नता पाकर मुझे वापस लौटा दिया इस तरह से आरोपी मनोज सिन्हा के द्वारा मेरे साथ जानबूझकर छलकपट धोखधडी एवं ठगी का उक्त कृत्य किया हैं।
- Home
- 2 माह पहले 6 लाख 30 हजार का चेक देकर ले गया बोलेरो..लेकिन जब चेक बैंक में गया तो गाड़ी मालिक के उड़े होश..डौंडी लोहारा थाने में की शिकायत