बालोद – बालोद जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर ग्राम जमरुवा के प्राथमिक व मिडिल स्कूल के सभा मंच पर स्थापित भारत माता के मूर्ति को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ कर सिर को अलग कर दिया है व मिडिल स्कूल के कार्यालय में रखे पाठ्य पुस्तक को निकालकर बाहर फेंक दिया है साथ ही लोहे के सब्बल के माध्यम से कार्यालय के ताला को तोड़ने का भी प्रयास किया है ।जानकारी मिलते ही स्कूल स्टॉप व ग्रामीण मोके पर पहुँच कर देखा व इसकी सूचना बालोद पुलिस को भी दे दी गई है
वीडियो देखें और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करे
सप्ताह भर पहले हुवा था रंग रोहन
बता दे कि सप्ताह भर पहले स्कूल के दीवारों पर रंग रोहन व साफ सफाई का काम हुवा था व दीवारों पर तार से भी घेरा किया था जिसकी चौतरफा प्रसंशा भी हुई थी लेकिन इस बीच अचानक आज हुए घटनाक्रम से स्थानीय लोगो मे भी आक्रोश देखा गया वही खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नही पहुंची थी