छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी वा बालोद जिले के प्रभारी सचिव अंकित आनंद आज बालोद जिले के दौरे पर रहे…इस दौरान प्रभारी सचिव अरमरीकला के गौठान का निरीक्षण किया तथा गौठान के महिला समूहों द्वारा बनाए जा रहे सेनेटरी नेपकिन निर्माण पर उन्हें प्रोत्साहित किया इस दौरान बालोद बाजार व निर्माणाधीन सीमार्ट का निरीक्षण कर जायजा लिए वही स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल पहुंचे जहां पर लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे बच्चो से चर्चा किए….और बच्चो को प्रोत्साहित करते नजर आए..
अपने इस दौरे के बाद प्रभारी सचिव ने जिलेभर के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी लिए…इस दौरान प्रभारी सचिव ने सभी अधिकारियों को शासन द्वारा कराए जा रहे रोजगारोन्मुलक व विकासकर्यो में विशेष ध्यान देने अधिकारियों को निर्देशित किए….आपको बतादे वर्तमान में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री प्रदेश के अलग अलग जिले का दौरे कर रहे है…आने वाले दिनों में सीएम का बालोद जिला में भी आगमन होना तय माना जा रहा है…जिस लिहाज से जिले के प्रभारी सचिव का यह दौरा भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है