.. विश्व रेडक्रास दिवस पर जिला मुख्यालय बालोद मे विभिन्न कार्यक्रम हुए …..वही इस दौरान रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रैली का आयोजन किया गया…..जिसमे स्वच्छता के नारे व बालोद को स्वच्छ रखने लोगो से अपील किये गए…..लेकिन इस दौरान रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा बालोद जिले के जीवनदायिनी तांदुला नदी में उतरकर समिति के लोगो ने सफाई अभियान चलाया… और लोगो से इस नदी की सफाई को लेकर संदेश देते नजर आए…आपको बतादे बालोद जिले के तांदुला नदी जो कि जलकुंभी से पूरी तरह ढक चुका है..लेकिन इस नदी की सफाई पर किसी भी शासकीय व गैर शासकीय संगठन द्वारा ध्यान नही दिया गया…जिसके चलते अब नदी अपना अस्तित्व खोते नजर आ रही है..जिसको लेकर इस सफाई अभियान के माध्यम से लोगो को इसे बचाने एक संदेश देने का प्रयास किया गया
रेडक्रॉस द्वारा निकाली गई रैली को उ.मा.वि.बालोद हिन्दी मीडियम के प्राचार्य अरुण साहु जी व जिला संगठक रेडक्रास चन्द्रशेखर पवार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, जो जनजागरुकता का नारा लगाते हुए शहर का भ्रमण किया ।रैली मे स्वच्छ भारत, सुन्दर भारत,ग्रीन बालोद, क्लीन बालोद के नारे से गुंजायमान था। रेडक्रास के विषय मे विस्तार से चन्द्रशेखर पवार ने बताया, कि रेडक्रास दिवस हेनरी ड्यूनांड के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे प्रति वर्ष 8मई को मनाते आ रहे । रेडक्रास का नारा है सेवा धर्म हमारा को इस वर्ष के थीम बी ह्यूमन काइंड पर कार्य करते हुए जिला अस्पताल बालोद मे मरीजो को फल व बिस्किट का वितरण किया गया, इस कार्य को रोहित देशमुख, लिली पुष्पा एक्का , कमला वर्मा,व मीना भारद्वाज ने सम्पन्न किया। रैली के बाद सभी रेडक्रास प्रभारी व बच्चे हनुमान मंदिर झलमला रोड रामघाट तांदुला मे सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान मे रामघाट मे फैले जलकुम्भी को हटाने के लिए झग्गर देवांगन, चन्द्रशेखर पवार ,लिली पुष्पा एक्का,नीता बघेल, मधुमालाकौशल, हरीश कुमार ,चन्द्रशेखर साहु, नरेन्द्र यादव, हुमेश साहु,के.के साहु, शशीकला देशमुख,सीमा सुशील जामवन्ते, व बहार से सहयोग अरुण साहु जी, मुलचन्द साहु, नरेन्द्र पाटिल ,टी.के साहु,योगेश्वरी भुआर्य,योगेन्द्र पटेल ,रश्मि नंद,यदु सर ने किया।आज का यह जल संरक्षण कार्य केवल लोगो मे जागरुकता लाने हेतु किया गया ।इसके पश्चात मंचीय कार्यक्रम मे सभी बच्चो को रेडक्रास के इतिहास तथा किन परिस्थितियो मे भारत मे 1920मे रेडक्रास की स्थापना की गयी को विस्तार से बताया गया।रेडक्रास ही येसी संस्था है जिन्हे तीन बार शांति का नोबल पुरूस्कार मिला है।वार्षिक कार्यक्रम के आधार पर इस वर्ष रेडक्रास को अपने संस्था मे बेहतर ढंग से संचालित करने वाली संस्था को पुरुस्कार दिया गया ।इस वर्ष प्रथम स्थान प्राप्त बेस्ट संस्था का खिताब शा.उ.मा.वि.सुरडोंगर को दिया गया।द्वितीय स्थान सयुक्त रुप से शा.उ. मा. वि. हर्राठेमा,व शा.उ.मा.वि.सिकोसा, तथा तृतीय स्थान सयुक्त रुप से शा.उ. मा. वि.ईरागुडा व शा.हाई स्कुल सरेखा को दिया गया।साथ ही साथ कोरोना काल से अब तक सेवा कार्य करने वालो का सम्मान किया गया।रक्तदान करने वाले हमारे वांलेंटियरो,व सेवा कार्य करने वाले बच्चो का सम्मान किया गया। अरूण साहु सर जी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि हमे सदैव सेवाकार्य के लिए तैयार रहना चाहिए बडा न कर सको तो छोटे छोटे प्रयासो से हम प्रकृति की रक्षा कर सकते है।
आज के इस गरिमामयी क्षण मे जिले के पदाधिकारियो के साथ प्रभारी शिक्षक स्कूलो व कालेज के बच्चे सम्मिलित हुए।