धमतरी…. प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टी.एस. सिंहदेव आज से जिले के दो दिवसीय प्रवास पर हैं। केबिनेट मंत्री अपने प्रवास के दौरान आज शाम 4.30 बजे हेलीकॉप्टर से नगरी विकासखंड के ग्राम डोंगरडुला पहुंचे, जहां पर ग्राम कोटाभर्री के समीप क्षेत्र के विख्यात भीमा कोटेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर उन्होंने पूजा अर्चना की। इस अवसर पर श्री सिंहदेव ने विधि विधान से कोटेश्वर महादेव का अभिषेक कर प्रदेशवासियों की प्रगति व खुशहाली की कामना की। इसके बाद उन्होंने वैद्यराज संघ के सदस्यों से संक्षिप्त भेंट की।
इस अवसर पर पंचायत मंत्री ने कहा कि सदियों से लोग जड़ी बूटियों और प्राकृतिक औषधियों से उपचार कराते रहे हैं तथा प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें सतत प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस दौरान उनके साथ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, छत्तीसगढ़ राज्य वनौषधि एवं पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीना बंजारे, पूर्व विधायक सिहावा श्रीमती अंबिका मरकाम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे…