भीषण गर्मी में सड़क के किनारे खड़ी होकर बस का इंतजार करती है कालेज की छात्राए
जानकारी के अनुसार जिले में लीड कालेज होने के कारण बडी सख्या में बालोद शहर सहित दूरदराज से ग्रामीण अंचलों की छात्राए कालेज में अध्यापन के लिए आती हैं। छात्राओं के पास कोई साधन नही होने के कारण बालोद के नया बस स्टैंड से बस में बैठकर दल्ली रोड़ स्थित कालेज में जाते है। लेकिन बस संचालको की मनमानी के चलते छत्राओं को बस स्टैंड में नही बिठाया जाता और सड़क पर बस को खड़ी कर छात्राओं को बिठाया जाता हैं। जिला मुख्यालय के नए बस स्टैंड के सामने संतोष पेट्रोल पंप के सामने जहां मंगलवार को धूप के बीच स्टूडेंट कॉलेज पहुंचने के लिए बस में बैठने का इंतजार कर रहे हैं। बस खाली है लेकिन छात्राओं को बस स्टैंड में बिठाने के बजाय सड़क के किनारे इंतजार करवाकर बस में बैठाया जाता हैं। दरअसल नए बस स्टैंड से कॉलेज तक बस संचालकों की ओर से स्टूडेंट को नि:शुल्क ले जाया जाता है। लेकिन इसके लिए रोजाना इसी तरह इंतजार करना पड़ता है। कई स्टूडेंट देरी के चलते कॉलेज तक पैदल जाना उचित समझते है
छात्राओं ने बताया कि बस स्टैंड में बस में बैठने केलिए जाते हैं तो बस के परिचालक द्वारा दबाव पूर्वक पेट्रोल पंप के पास जाओ वही से बिठाने की बाते कही जाती है।जिसके कारण हम।लोग पेट्रोल पंप के पास सड़क बीके किनारे खड़ी होकर बस का इंतजार करते हैं ।