प्रदेश रूचि

राज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देशअभिप्रेरणा ग्रुप का अभिनव पहल… हिन्दू नववर्ष में दीपमाला से सुशोभित हुआ माँ शीतला का पावन धामछग के राज्यपाल रमेन डेका आज और कल रहेंगे बालोद जिले के प्रवास पर…अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक .. केंद्रीय योजनाओं के कार्यों का करेंगे समीक्षा


सरोकार:-बस चालको की मनमानी का कालेज के छात्र छात्राए हो रहे शिकार.. बसों में बैठने घंटो तपती धूप में करना पड़ता है इंतजार..कई बार प्रशासन द्वारा दी गई समझाइस लेकिन नही हुआ कोई असर

बालोद- बस चालकों की मनमानी लगातार सामने आ रही हैं। कालेज की छात्राओं से दुव्यर्वहार करते हुए बस स्टैंड में न बिठाकर पेट्रोल पंप के पास खड़ी कर बस में बिठाते हैं।सोमवार को भरी दोपहरी और भीषण गर्मी के बीच छात्रों को कालेज पहुचने के लिए बस में बैठने के लिए इंतजार करते है। समय पर बसें न मिलने के कारण कालेज जाने वाले विद्यार्थियों को काफी सारी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि वे कई दिन से बस चालकों की मनमानी का शिकार बने हुए हैं। बस संचालको द्वारा बस स्टैंड में छात्रों को नही बिठाते और आगे सड़क पर खड़ी होने की बाते कही जाती है।जिससे मजबूरीवश छात्रों को भीषण गर्मी में सड़क किनारे खड़ी होकर बस इंतजार करते है।

 

 

      भीषण गर्मी में सड़क के किनारे खड़ी होकर बस का इंतजार करती है कालेज की छात्राए

 

जानकारी के अनुसार जिले में लीड कालेज होने के कारण बडी सख्या में बालोद शहर सहित दूरदराज से ग्रामीण अंचलों की छात्राए कालेज में अध्यापन के लिए आती हैं। छात्राओं के पास कोई साधन नही होने के कारण बालोद के नया बस स्टैंड से बस में बैठकर दल्ली रोड़ स्थित कालेज में जाते है। लेकिन बस संचालको की मनमानी के चलते छत्राओं को बस स्टैंड में नही बिठाया जाता और सड़क पर बस को खड़ी कर छात्राओं को बिठाया जाता हैं। जिला मुख्यालय के नए बस स्टैंड के सामने संतोष पेट्रोल पंप के सामने जहां मंगलवार को धूप के बीच स्टूडेंट कॉलेज पहुंचने के लिए बस में बैठने का इंतजार कर रहे हैं। बस खाली है लेकिन छात्राओं को बस स्टैंड में बिठाने के बजाय सड़क के किनारे इंतजार करवाकर बस में बैठाया जाता हैं। दरअसल नए बस स्टैंड से कॉलेज तक बस संचालकों की ओर से स्टूडेंट को नि:शुल्क ले जाया जाता है। लेकिन इसके लिए रोजाना इसी तरह इंतजार करना पड़ता है। कई स्टूडेंट देरी के चलते कॉलेज तक पैदल जाना उचित समझते है

छात्राओं ने बताया कि बस स्टैंड में बस में बैठने केलिए जाते हैं तो बस के परिचालक द्वारा दबाव पूर्वक पेट्रोल पंप के पास जाओ वही से बिठाने की बाते कही जाती है।जिसके कारण हम।लोग पेट्रोल पंप के पास सड़क बीके किनारे खड़ी होकर बस का इंतजार करते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!