बालोद-बालोद वन क्षेत्र में सोमवार की सुबह आवारा कुत्तों ने तीन साल का नर हिरन पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। मार्निग वाक पर निकले लोगो ने वन विभाग को सूचना दिया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम हिरन को इलाज के लिए डिपो लगाया गया।जहाँ पशु विभाग के डॉक्टर ने इलाज किया। जानकारी के अनुसार सोमवार को तीन साल का नर हिरन तांदुला जलाशय में पानी पीने के पहुचे थे इस दौरान आवारा कुत्तों की झुंड ने दौड़ाया ।हिरन के सींग पेड़ के डंगाल में फस गया और कुत्तो की झुंड ने हिरन के पूछ पर हमला कर दिया जिससे हिरन की कमर की नस में खिंचाव आ गया जिसमे हिरन चल नही पा रहा हैं। रेंजर रियाज खान ने बताया कि आज सुबह के समय एक नर हिरन मिला।आवारा कुत्ते की झुंड ने हिरण पर हमला कर दिया।जिससे हिरन धायल अवस्था मे मिला है।जिसकी सूचना सुबह मार्निग वाक पर निकले लोगो ने दी।जिसके बाद वन विभाग की टीम धटना स्थल पर पहुचकर हिरण को डिपो लगाया गया जहाँ पशु विभाग के डॉक्टर ने इलाज किया गया। उन्होंने बताया कि आवारा कुत्तों की झुंड ने हिरन के पूछ पर हमला कर दिया जिससे कमर की नशे में खिंचाव आने से हिरण धायल हो गया हैं।आगे की कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों से चर्चा कर जंगल सफारी भेजा जाएगा।