प्रदेश रूचि


चेहरे पर थी मायूसी लेकिन बालोद पुलिस से भी थी उम्मीद बरकरार…..बालोद पुलिस के साइबर विभाग ने ऐसे 154 चेहरों की मुस्कान लौटाई

 

बालोद-बालोद पुलिस ने अलग-अलग जगह से गुम हुए 154 मोबाइल फोन तलाश कर लोगों को लौटाए हैं। मोबाइल मिलने पर लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। पुलिस ने जिले में गुम हुए मोबाइलों की शिकायत की जांच की। इस दौरान साइबर सेल की मदद से तलाश शुरू की। गुमे मोबाइल की लोकेशन और अन्य साइबर प्रक्रिया से मोबाइल फोन को ढूंढ निकाला गया। पुलिस ने 154 मोबाइल कीमती करीब 14 लाख 74 हजार 618 रुपए ढूंढे हैं।इन्हें शुक्रवार को जिला मुख्यालय के टाउन हॉल में कलेक्टर जनमजेय मोहबे एसपी गोवर्धन राम ठाकुर ने लोगों को वापस लौटाए। ज्यादातर मोबाइल मंदिर, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र और सफर के दौरान गुम हुए थे। बता दें कि मोबाइल बालोद जिले से गुम हुए थे, लेकिन तलाश के लिए पुलिस हैदराबाद-तेलंगाना, भोपाल-मध्यप्रदेश, नागपुर-महाराष्ट्र सहित छत्तीसगढ़ के दुर्ग, राजनांदगांव, कबीरधाम, धमतरी, कांकेर, महासमुंद और जगदलपुर से खोज निकाला. आवेदकों ने मोबाइल पाकर पुलिस का आभार व्यक्त किया।


कार्यक्रम में बांटे मोबाइल

साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के माध्यम से तलाश के बाद हासिल किए गए गुम मोबाइल का वितरण कार्यक्रम टाउनहॉल में आयोजित किया गया. इस दौरान कलेक्टर जन्मेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक गोवर्धन राम ठाकुर, एएसपी प्रज्ञा मेश्राम, डीएसपी राजेश बागड़े, नवनीत कौर, आरआई मधुसूदन नाग, साइबर सेल प्रभारी दिलेश्वर चन्द्रवंशी सहित साइबर सेल की टीम मौजूद रहे.

 

उम्मीद नहीं थी मोबाइल मिल जाएगा

मोबाइल लेने के लिए सिकोसा से पहुचे जगेश्वर बारले ने बताया कि 11 वी का छात्र हैं। मोबाईल के माध्यम से आनलाईन पढाई करते थे । मोबाईल फोन गुम हो जाने से काफी परेषान थे।लेकिन मोबाइल मिलने का उम्मीद नही था। दूसरा वरूण कुमार ने बताया कि आई.टी सेक्टर में काम करते है जो मोबाईल फोन गुम हो जाने से काफी परेषान था उसी प्रकार सूरज कुमार सोनकर निवासी खुर्सीपार तरौद जो एलआईसी का कार्य करता है जिसे आनलाईन पेमेंट करना होता है मोबाईल फोन गुम हो जाने से परेशान थे । बालोद पुलिस के हाथो सभी अपना मोबाईल पाकर बहुत प्रसन्न हुआ। और पुलिस अधीक्षक बालोद का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!