बालोद – जिला सेन समाज द्वारा बुधवार को गुरुर ब्लॉक मुख्यालय के हाई स्कूल मैदान में श्री सेन महराज की जयंती श्रध्दा व उमंग के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11 बजे श्री सेन महाराज की पूजा अर्चना प्रथम सत्र के अतिथि ललिता पिमंन साहू,जिला पंचायत सदस्य गुरुर, टिकेश्वरी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत गुरुर,जिला अध्यक्ष जगन कौशिक द्वारा सम्पन हुआ। जिसके सेन महाराज की शोभायात्रा को अतिथियों और समाज के संतोष कौशिक ,पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष छ ग सेन समाज के द्वारा सेन समाज की झंडी दिखाकर नगर भ्रमण के लिए रवाना किया गया। शोभायात्रा पूरे गुरुर नगर का भ्रमण कर वापस कार्यक्रम स्थल पहुची।इसी बीच मे स्वजातीय बंधुओ से सजी लोक मंच सुरमोहनी दल्ली राजहरा के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति किया गया।
आदर्श विवाह में दो जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
सेन जयंती कार्यक्रम में दो जोड़ो का आदर्श विवाह पूरे सामाजिक रीति रिवाज के साथ सम्पन्न किया गया।द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि संगीता सिन्हा विधायक संजारी बालोद,अध्यक्षता जगन कौशिक जिला अध्यक्ष जिला सेन समाज बालोद,विशेष अतिथि सोना देवी देशलहरे अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद,अति विशिष्ट अतिथि मोना सेन जी प्रथम अध्यक्ष केश शिल्पी बोर्ड छ ग, विनोद सेन प्रांताध्यक्ष सेन समाज छ ग , पुनीत सेन महासचिव छ ग सेन समाज, पीयूष सोनी मंत्री प्रतिनिधि,धनसिंह सेन जिलाध्यक्ष धमतरी,भूपेंद्र सेन जिलाध्यक्ष दुर्ग ,राज श्रीवास हेयर गुरु छ ग ,खम्भन शांडिल प्रांतीय निर्वाचन अधिकारी, जगदीश श्रीवास एल्डरमेन नगर पालिका परिसद दल्ली राजहरा उपस्तिथ रहे।जिला सेन समाज की ओर से विधायक सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम मांगपत्र सौपा गया।जिसमें विधायक ने सभी मांगे पूरी करवाने का आश्वासन दिए।साथ ही सेन समाज की एकता एवं इस वृहद कार्यक्रम की भूरी भरी प्रशंसा की।विधायक के साथ ही साथ मोना सेन ने बच्चों की पढ़ाई में जोर दिया ।और मां बाप से बच्चों को अच्छे संस्कार देने की बात कही गई।इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महासचिव ने अतिथियों के बीच सेन समाज की पीड़ा की विस्तृत ढंग से रखा ।कार्यक्रम में सभी लोगो के लिए भोजन की व्यवस्था रखा गया था।अंत जिला सेन समाज द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान किया गया । कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी कार्यकर्ताओं , सभी जिला कार्यकारिणी, सभी ब्लॉक कार्यकरिणी सभी इकाई कार्यकारिणी सदस्यों का विशेष योगदान रहा ,अंत मे उपस्थित सभी सामाजिक जनों का आभार प्रकट किया गया।