
शिवमहापुराण कथा को लेकर तैयारियां हुई प्रारंभ.. विशाल डोम लेने लगा आकार…बाहर से आने वालों के व्यवस्था के लिए 15 सौ कार्यकर्ता संभालेंगे जिम्मेदारी.
बालोद- अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की 25 से 29 अगस्त तक जुगेरा के ग्राम रानीतराई में होने वाले श्री मणि लिंग महापुराण की तैयारी युध्द स्तर पर की जा रही हैं। कथा स्थल में डोम पंडाल लगाया जा रहा। वही सोमवार को कथा स्थल में कार्यलय का शुभारंभ किया गया हैं। जिसमें सभी…