◆कलेक्टर ने जागरूकता के लिए की प्रशंसा
◆महिला के आग्रह पर मतदान कर्मियों ने कराया वोट
बालोद- जागरूक और कर्तव्य निभाने वाले मतदाताओं के कारण ही लोकतंत्र की सुखद तस्वीरें सामने आती हैं। ऐसी ही एक तस्वीर गुंडरदेही के गांव में दिखी है जहां एक महिला ने प्रसव पीड़ा होने के बाद भी पहले वोट देकर जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाया। इसके दो घंटे बाद ही उसने अस्पताल में बेटे को जन्म दिया।
दूसरे चरण के दौरान शुक्रवार को यह मामला सामने आया है गुंडरदेही के ग्राम अर्जुनी में जहां गर्भवती रेवती निर्मलकर मतदान केंद्र क्रमांक-217 में वोट डालने पहुंची थी। इसी दौरान उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इस पर स्वजन उसे घर ले जाने लगे। रेवती ने उनसे पहले मतदान करने का आग्रह किया। इस पर मतदान केंद्र में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों ने पहले उसका वोट डलवाया। इसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन के सहयोग से उसे घर पहुंचाया गया। बाद में यहां से गुंडरदेही स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसने बेटे को जन्म दिया। रेवती के इस कदम की सराहना करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत सिंह चंद्रावल ने कहा कि गर्भवती का मताधिकार के प्रति इस जागरूकता को देखकर सभी को सीख लेनी चाहिए।