*राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए 18 जुलाई को मतदान, विधानसभा भवन में मतदान की तैयारियां पूरी… प्रदेश के 90 विधायक डालेंगे वोट, मतदान का समय सवेरे 10 बजे से शाम 5 बजे तक….छत्तीसगढ़ के एक विधायक का मत मूल्य 129*
रायपुर. . देश के 16वें राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा। प्रदेश के 90 विधायक विधानसभा भवन के समिति कक्ष क्रमांक-2 में बनाए गए मतदान केंद्र में वोट डालेंगे। इसके लिए वहां पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं। मतदान का समय सवेरे दस बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित…