प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


कमीशन खोरी के आरोपों से घिरे साँसद प्रतिनिधि अजेंद्र के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर गुरुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने थाना प्रभारी को सौपा ज्ञापन…ब्लाक अध्यक्ष ने सांसद पर भी उठाए सवाल

बालोद- सांसद स्वेच्छानुदान से राशि दिलाने के बदले हितग्राहियों से कमीशन लेने के आरोपो में घिरे बीजेपी सांसद प्रतिनिधि अजेंद्र साहू पर कानूनी कार्यवाही करने गुरुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तामेश्वर साहू सहित अन्य पदाधिकारियों में गुरुर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौप कानूनी कार्यवाही करने की बात कही हैं। वही बेईमानी और धोखाधड़ी कर शासकीय राशि में कमीशन खोरी की कांग्रेसियों ने कड़ी निंदा की हैं। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि चूँकि यह राशि जरूरतमंद लोगों को प्रदान की जाती है। जिसमें ग्राम खोरदो निवासी सांसद प्रतिनिधि अजेन्द्र साहू के द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए हितग्राहियों से 1 हजार रूपये बतौर कमीशन सरकार के आँखों में धूल झोंक कर लिया जा रहा है। ग्राम परसुली की एक आदिवासी महिला पुष्पा नागवंशी से इनके द्वारा कमीशन लेने का मामला संज्ञान में आया है। इनके द्वारा सभी हितग्राहियों से 1 हजार रूपये बतौर कमीशन लेने का मामला सार्वजनिक चर्चा में है। जरूरतमंद हितग्राहियों के साथ बेईमानी व धोखाधड़ी कर शासकीय राशि में कमीशनखोरी करने वाले अजेन्द्र साहू के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर शीघ्र ही आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की मांग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने की हैं। ज्ञापन सौंपने वालो में गुरुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तामेश्वर साहू, डॉ. किशोर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्तिथ थे।

सांसद प्रतिनिधि के इस करतूत में सांसद भी हैं सहभागी- तामेश्वर
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तामेश्वर साहू ने बताया कि चूंकि यह गंभीर मामला है। गरीब जरूरतमंदो को दी जाने वाली राशियो में एक जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा हितग्राहियों से बेईमानी करते हुए कथित रूप से कमीशन खोरी किया गया है। वही खुद गुरुर भाजपा के मंडल अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष द्वारा मामले की जांच कर कार्यवाही करने की बात कही गई थीं। किंतु अब भाजपा के सभी नेता अपनी पार्टी की छवि बचाने के लिए लीपापोती में लग गए है। तामेश्वर ने सांसद मोहन मंडावी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस पूरे विषय में सांसद के द्वारा मामले की जांच कराने के बजाय अखबार व सोशल मीडिया में प्रकाशित खबरो को षड्यंत्रपूर्वक बताकर पत्रकारों के विरुद्ध ही जांच व कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा गया है। इससे प्रतीत होता हैं कि सांसद प्रतिनिधि के इस करतूत में सांसद भी सहभागी हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तामेश्वर साहू ने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री ना खाएंगे ना खाने देंगे का नारा देते हैं। लेकिन उनके ही सांसद प्रतिनिधि अजेंद्र साहू गरीब हितग्राहियों से कमीशन खा रहे हैं। जो इसके कथनी करनी को दर्शाता हैं।

 

 

अजेंद्र पर लगें आरोप से पार्टी की हो रही छवि खराब

कमीशन खोरी के इस बड़े गंभीर मामले में जहां एक ओर भाजपा जिलाध्यक्ष एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष जांच कर कार्यवाही करने की बात कहते है, तो वही दूसरी ओर स्वंय सांसद मोहन मंडावी मामले की जांच करने के बजाय उल्टा पत्रकारों के विरुद्ध कार्यवाही करने एसपी को पत्र लिखते है। जिससे कमीशनखोरी जैसे इस आरोप में सांसद की खामोसी और बिना पुस्टि के पत्रकारों पर कार्यवाही के लिए पत्र लिखना सांसद को भी सवालो के घेरे में खड़े करती है। आने वाले दिनों बीजेपी के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर बालोद प्रवास ओर रहेंगे। इस दौरान यह मुद्दा ओम माथुर के पास उठ सकता है। क्योकि सांसद सहित जिला भाजपा सांसद प्रतिनिधि को संरक्षण देने का प्रयास कर रही है। जिससे भाजपा की ही किरकिरी हो रही हैं। क्योकि भाजपा एक अनुशासनात्मक पार्टी हैं।

सांसद के पत्र ही सवालो के घेरे में

आपको बतादे सांसद प्रतिनिधि पर लगे कमीशन खोरी के आरोप के मामले को लेकर जिले के अलग अलग अखबारों व स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर डिजिटल वेब मीडिया खबर प्रकाशन की है लेकिन मामले को तूल पकड़ता देख सांसद ने जिले के सिर्फ दो पत्रकारो को अपना टारगेट बनाकर उनके पत्रकारिता की जांच कर कार्यवाही के लिए एसपी को पत्र लिखे । ऐसा पहली बार नही है कि सांसद किसी पत्रकार के खिलाफ पुलिस को पत्र लिखा है कुछ माह पूर्व भी ऐसा मामला सामने आया था जब सांसद द्वारा जिले के अन्य पत्रकारो के खिलाफ शिकायत कर चुके है। जबकि वर्तमान में भी सांसद के प्रतिनिधि पर आरोप लगा था औऱ पूरे मामले में स्थानीय पत्रकारो ने पीड़ित से लेकर पार्टी के जिम्मेदारों का पक्ष रखते हुए खबरों का प्रकाशन किया लेकिन क्षेत्र के सांसद को पत्रकारो की बात इतनी बुरी लगी कि मामले का बिना पड़ताल किये सीधे पत्रकारो पर सवाल खड़े कर दिए जिससे मामला आगे और गरमाने की भी सम्भावना है । आने वाले दिनों में भाजपा के कई राष्ट्रीय नेता का बालोद जिले में दौरा प्रस्तावित है तथा इस मामले को लेकर पार्टी के दिग्गज नेताओं से सवाल जवाब से इनकार नही किया जा सकता तो वही मामले को लेकर जिले के कुछ पत्रकार पीएमओ तक को।चिट्ठी लिखने की बात कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!