जिन खेतो पर लहलहाते थे फसलें ..आज उन्ही खेतो पर भूमाफियाओं की टेढ़ी नजर..लगातार अवैध प्लाटिंग के बावजूद प्रशासन ने कर रखी अपनी आंख बंद
बालोद- प्रशासन के नाक के नीचे जिला मुख्यालय के सहित ग्राम झलमला, सिवनी, देवारभाट, पाकुरभाट, जगतरा में धड़ल्ले से भू-माफियाओं द्वारा कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग की जा रही हैं। भू-माफियाओं द्वारा सारे नियम कायदों को ताक में रख एवं कॉलोनाइजर एक्ट के उलंघन कर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही है। इतना ही…