
ग्राम पैरी के यशपाल का पीएससी एवं सोमेश देव का एसआई में चयन, गाँव में खुशी का माहौल….जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने घर जाकर दोनों युवाओं को दी बधाई
बालोद :- गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम पैरी निवासी शिक्षिका पुष्पा माहेश्वरी के दोनों बेटों ने गाँव व क्षेत्र के नाम रौशन किया है। उनके बेटे यशपाल ने छग लोकसेवा आयोग की परीक्षा में 26 वां रैंक लाकर अधिकारी बने हैं वहीं उनके दूसरे बेटे का चयन भी कुछ दिन पूर्व सब इंस्पेक्टर के पद…