चलते चलते :- ये तस्वीर कोई राजनीतिनिक नही बल्कि ये संजारी बालोद विधायक का अलग अंदाज है..पढ़े पूरी खबर
ये तस्वीर किसी राजनीतिक दौरे का नही बल्कि संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा के सहजता और सरलता को बयां करती तस्वीर है दरअसल संजारी बालोद विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क से लौट रही थी । इस बीच ग्राम बोहारडीह के पास बुजुर्ग महिलाओं को एक साथ बैठे देख विधायक ने अपनी गाड़ी रोकवा लिए…