इस बीच ग्राम बोहारडीह के पास बुजुर्ग महिलाओं को एक साथ बैठे देख विधायक ने अपनी गाड़ी रोकवा लिए और बुजुर्ग महिलाओं के साथ गांव में एक कच्चे मकान के दीवार के किनारे बैठ गई और बुजुर्ग महिलाओं से चर्चा कर उनका हाल चाल जाने और उनसे गांव की समस्यायों पर चर्चा किए जिस महिलाओ ने गांव में हैंडपंप बंद होने की जानकारी दी
जिस पर विधायक ने तत्काल अधिकारियो से चर्चा कर समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए। वही विधायक ने प्रदेशरुचि से चर्चा कर बताया कि यह मुलाकात भले ही गैर राजनीति है लेकिन ऐसी मुलाकात के दौरान गांव में बुजुर्गो के पास बैठकर चर्चा करने से उन्हें अलग सुकून मिलता है।